21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind A vs Aus A: बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा गेंद बदल दी! ऑस्ट्रेलिया में अंपायर पर भड़के ईशान किशन 

Ind A vs Aus A: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की. कप्तान नाथन मेकस्वीनी की अगुआई वाली कंगारू टीम ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेट से हराया. इस मैच में ईशान किशन अंपायर पर उनके निर्णय से भड़क गए.

Ind A vs Aus A: भारत की ए टीम का पहला अभ्यास मैच हार के खत्म हुआ. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की प्रतिभा संपन्न युवा टीम ने जज्बे के साथ खेल दिखाया. कल के स्कोर 3 विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया. जीत के लिए 88 अतिरिक्त रनों की दरकार थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ए ने कप्तान नाथन मेकस्वीनी की नाबाद 88 रन और युवा बल्लेबाज ब्यु वेबस्टर की अविजित 61 रनों की बदौलत हासिल कर लिया. कप्तान मेकस्वीनी ने शानदार खेल दिखाया. उनका खेल देखकर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी उनके ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की वकालत की है. 

Gbxdrjvb0Aanxvr
Nathan mcsweeney during practice test match against india a. Image credit: cricket. Com. Au

इससे पहले भारत ए की पहली पारी 107 रन पर ही सिमट गई थी, तो ऑस्ट्रेलिया भी 195 रन ही बना पाया. दूसरी पारी में तीसरे दिन भारत ए ने साईं सुदर्शन के शतक और देवदत्त पडिक्कल के 88 रनों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 312 रन दर्ज कराए. भारत की पहली पारी में ब्रेंडन डोगाट ने 6 विकेट लिए तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए. दूसरी पारी में फर्गुसन ओ नील ने भारत के 4 विकेट चटकाए. पहली पारी में भारतीय टीम 88 रन से पिछड़ रही थी, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 224 रन चाहिए थे. जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के नायक कप्तान मेकस्वीनी ही रहे. 

लेकिन ऑस्ट्रेलिया में मैच हो और विवाद न हो, ऐसा नहीं हो सकता. दरअसल क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान ईशान किशन ने अंपायर शॉन क्रेग के उस निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार दिया, जब उन्होंने गेंद को बदलने का निर्णय लिया. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर गेंद को टैंपर करने का आरोप लगाया गया और अंपायर ने गेंद बदल दी. ईशान ने कहा कि तो क्या हम इस बॉल से ही खेलने वाले हैं. अंपायर ने कहा, कि आपने स्क्रैच कर गेंद टैंपर की तो अब बदली हुई गेंद से खेलिए. इस बात को लेकर ईशान खुश नहीं दिखाई दिए उन्होंने कहा कि ये बहुत स्टुपिड डिसीजन था. उनकी यह टिप्पणी माइक्रोफोन पर रिकॉर्ड हो गई. अंपायर ने जब इसे सुना तो ईशान के इस अनुचित व्यवहार के लिए उन पर डिसेंट का चार्ज लगाने के लिए सावधान किया. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि शायद भारतीय खिलाड़ियों के बीच गेंद बदलने को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. ईशान के ऊपर भी कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. 

भारत ए टीम को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो अभ्यास मैच खेलने हैं और भारत की सीनियर टीम के साथ भी एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है. भारत ए टीम का पहला अभ्यास मैच 31 अक्टूबर से आज 3 नवंबर तक चला. दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 7-10 नवंबर तक चलेगा. भारतीय टीम का आपसी मुकाबला 15-17 नवंबर तक वाका मैदान, पर्थ पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें