22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind A vs Aus A: ध्रुव जुरेल की पारी नहीं आई काम, ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा अनौपचारिक टेस्ट

Ind A vs Aus A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने एकबार फिर अपना जलवा दिखाया है. जुरेल ने नाजुक मौके पर 68 रन बनाए. भारतीय पारी 229 रन पर समाप्त हो गई.

Ind A vs Aus A: मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में भारत ए टीम का शीर्ष क्रम लगातार दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन दूसरी पारी में भी नहीं चल सके. महज 56 रन पर ही भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन में लौट गए थे. लेकिन पहली पारी के हीरो ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बरकरार रखा. ध्रुव ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 96 रनों की साझेदारी की. जुरेल ने 122 गेंदों का सामना किया और क्रीज पर भरपूर समय बिताया. 68 रन का अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ध्रुव कोरी रोचिसियोली की गेंद पर सैम कोंटास को कैच थमा बैठे.

निचले क्रम ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत से 62 रनों की लीड ली थी. ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी भी जल्द ही आउट हो गए. नितीश ने 38 रन बनाए. निचले क्रम में ऑलराउंडर तनुष कोटियान और प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. तनुष ने बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाए और 84 गेंद में 44 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 29 रनों का योगदान दिया. भारत की पूरी पारी 77. 5 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया है. आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर कोरी रोचिसियोली रहे. उन्होंने 75 रन देकर 4 विकेट लिए. ब्यु वेबस्टर ने 3 विकेट और नाथन मेकएंड्रयू ने 2 विकेट लिए. 

Prasiddh Krishna का जलवा

168 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में दो झटके दिए. कंगारू पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर मार्कस हैरिस कृष्णा की स्किड करती हुई गेंद पर चकमा खा गए और विकेट कीपर को कैच थमा बैठे. प्रसिद्ध की अगली ही गेंद पर कैमरून बेनक्रॉफ्ट विकेटों के सामने पाए गए और अंंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया. हैट्रिक की बग्घी पर सवार प्रसिद्ध कृष्णा को सैम कोंस्टास ने रोक दिया.

पहले दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान नाथन मेकस्वीनी ने पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन 48 के स्कोर पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. 73 के स्कोर पर ओलिवर डेविस भी तनुष कोटियान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 4 विकेट गिरने के बाद भारत को जीत के लिए उम्मीदें दिखनी शुरू हो गई थीं. लेकिन सैम कोंस्टास और ब्यु वेबस्टर ने 96 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ए ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की अनौपचारिक सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. पहले भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच के लिए इंडिया ए टीम का मुकाबला सीनियर टीम से रखा था, लेकिन बाद में उसे कैंसल कर दिया गया. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें