भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ टी 20 मुकाबले में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. अफगनिस्तानी क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी और फिरकी गेंदबाज फिलहाल टीम से बाहर हैं. ऐसी स्थिति में भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ विराट कोहली दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस विरोधी टीम में कोहली का पसंदीदा गेंदबाज नवीन-उल-हक भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 को बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहला मुकाबला नहीं खेला था. मगर वह दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल हो रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पहले टी20 में जीत के बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान इंदौर का मौसम कैसा रहेगा और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो चलिए मैच से पहले जानते हैं इंदौर के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
यह मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं हैं और 40 ओवर का पूरा मैच बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद है. मैच के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. नमी 49 फीसदी के करीब रहेगी और इससे खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी. कुल मिलाकर इंदौर का मौसम खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए सुहावना रहेगा. हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. इससे हवा में ठंडक का एहसास होगा. खिलाड़ियों को मौसम की वजह से आने वाली रुकावटों के बिना खेल का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा.
Also Read: Who Is Orry? सभी खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी के साथ आते हैं नजर
इंदौर की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से दो मैच जीतने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 260 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसी मैदान पर टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. यहां सबसे छोटा स्कोर 142 रन है. इस मैच में रनों का अंबार लगना तय है. इंदौर में दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है.
भारत और आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके से खेलने वाले शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में शिवम ने नाबाद 60 रन की पारी खेलते हुए मैच को जीताया. शानदार प्रदर्शन के दम पर शिवम ने अपनी जगह भारतीय टीम में पक्की कर ली. . अगर वह इसी फॉर्म में रहे तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हो सकते हैं. वहीं संजू सैमसन की जगह टीम में चुने जाने वाले जितेश शर्मा ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में वह भी अब सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. शिवम दुबे ने गेंदबाजी में एक विकेट चटकाया और बल्लेबाजी में नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वहीं जितेश ने 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली.
Also Read: IND vs AFG में चट्टानी पारी खेलेंगे विराट कोहली, नवीन-उल-हक को धो-धोकर जड़ेंगे चौके-छक्के
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद , नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.
Also Read: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में David Warner ने मारी जबरदस्त एंट्री, मैदान में उतारा हेलीकॉप्टर