भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में हैं. भारतीय टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. वहीं अफगानिस्तान टीम की नजर भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खाता इस सीरीज में नहीं खुला है. वह खेले गए दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट होकर वापस लौटे हैं. बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने टी20 में 12000 रन पूरे करने से केवल छह रन दूर हैं. विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी.
टॉस गंवाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. हमने मौजूदा सीरीज से कुछ सकारात्मक बातें सीखी हैं. हम आज कुछ और सीखने का प्रयास करेंगे.
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की थी. इसका विकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बस कुछ संयोजन आजमाना चाहते हैं.
अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में छह बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आर्द्रता 78% रहने की उम्मीद है. सभी दर्शक को बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इस स्थान पर टी20 खेलों में अक्सर 200+ का स्कोर देखा गया है क्योंकि बल्लेबाज छोटी सीमाओं का सबसे अच्छा उपयोग करते हैं. तेज गेंदबाजों की तुलना में यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती लेकिन एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है