15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड आउट होकर लौटे रोहित शर्मा! जानें क्या है SUPER OVER के नियम

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दो सुपर ओवर देखने को मिले. मैच में रोहित दो बार बल्लेबाजी के लिए आए. विवाद इसलिए पैदा हुआ क्योंकि अंपायरों ने स्पष्टता नहीं दी कि रोहित रिटायर्ड आउट थे या नहीं, चलिए जानते हैं सुपर ओवर के नियम के बारे में.

भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा  और आखिरी मुकाबला खेला गया. मैच का निर्णय सुपर ओवर से लिया गया. रोमांचक मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान ने दो सुपर  ओवर खेले. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान टीम को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया.  चलिए जानते हैं सुपर ओवर के सारे नियम के बारे में और पहली बार किन दो टीम के बीच ये सुपर ओवर खेला गया था. बता दें कल के मुकाबले को मिलकर अभी तक कुल 20 सुपर ओवर मुकाबले खेले जा चुके हैं. ये पहली बार हुआ है जब एक इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में दो सुपर ओवर मैच खेले गए हो. बता दें, सुपर ओवर को मुख्य मैच का हिस्सा नहीं माना जाता है, इसलिए क्रिकेटरों द्वारा बनाए गए रन और उनके द्वारा लिए गए विकेट उनके करियर आंकड़ों में नहीं जोड़े जाते हैं.

क्या होता है सुपर ओवर

इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 और वनडे फॉर्मेट में जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है और मैच टाई माना होता है. तब दोनों टीमों के बीच मैच का निर्णय निकालने के लिए एक-एक ओवर अतिरिक्त खेलने का अवसर दिया जाता है. इस अतिरिक्त ओवर को ही ‘सुपर ओवर’ कहा जाता है. इस ओवर में दोनों टीम से तीन-तीन प्लेयर बैटिंग कर सकते हैं. वहीं इस अतिरिक्त दिए ओवर में जो टीम ज्यादा रन बनाती है उसे मैच का विजेता माना जाता है. हालांकि कुछ मुकाबले ऐसे भी हुए हैं जहां दोनों टीमों ने अतिरिक्त ओवर में भी बराबर स्कोर किया है. ऐसी स्थिति में जी टीम पूरे मैच में अधिक चौके या छक्के लगाती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है.

Also Read: एमएस धोनी के मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा? जानें
सुपर ओवर कब शुरू होना चाहिए

यदि खराब मौसम की स्थिति के कारण कोई देरी नहीं होती है, तो सुपर ओवर मैच मुख्य खेल के समापन से पांच मिनट के भीतर शुरू हो जाना चाहिए. अन्यथा शुरू होने का समय मैच के अंपायर के द्वारा तय किया जाएगा.

इस पिच पर खेला जाता है मैच

यदि मैच में सुपर ओवर की नौबत आती है तो, सुपर ओवर का मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पिच पर पूरे 40 ओवर या 100 ओवर का मैच खेला गया था.

Also Read: जर्मनी को हरा ओलिंपिक का टिकट कटाने उतरेगा भारत
सुपर ओवर में इस प्रकार से लगती है फील्डिंग

सुपर ओवर में पावरप्ले और नॉर्मल प्ले फील्ड वाली कोई बात नहीं है. सुपर में इस प्रकार कोई क्षेत्ररक्षक प्रतिबंध नहीं है. लेकिन गेंदबाज और विकेटकीपर के अलावा, कम से कम 4 क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के घेरे में होना चाहिए.

 ये टीम करती है पहले बल्लेबाजी

बता दें, सुपर ओवर के दौरान मुख्य खेल में दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करने उतरती है. जैसा की आपने भारत और अफगानिस्तान टीम के मैच के दौरान देखा होगा. सुपर ओवर में अफगानिस्तान टीम के दो बल्लेबाज मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए थे.

Also Read: सचिन तेंदुलकर के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
इस गेंद का किया जाता है प्रयोग

बता दें एक मैच में दो गेंद का प्रयोग किया  जाता है. पहली पारी में एक गेंद का उपयोग किया जात है. जिसके बाद दूसरी पारी में दूसरे नए गेंद को लाया जाता है. जिस गेंद का प्रयोग पहली पारी में जिस टीम के लिए किया जाता है. उसे गेंद से वह टीम अपना सुपर ओवर भी खेलता है. यदि किसी कारणवश गेंद खराब हो जाती है और गेंदबाजी के लिए उपयोगी नहीं रहती है. वैसी स्थिति में उतनी पुरानी दूसरी गेंद का प्रयोग किया जाता है.

क्या होगा अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाए

पहले सुपर ओवर के नियम के अनुसार दोनों मैचों (मुख्य मैच और सुपर ओवर) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता था. यदि छक्कों की संख्या भी बराबर है, तो छक्के मारने के मामले में समान शर्तें लागू करते हुए, विजेता का निर्धारण सबसे अधिक चौके लगाने पर किया जाता था. परंतु अब इस नियम में बदलाव करते हुए सुपर ओवर टाई होने पर एक और ओवर दिया जाता है. परंतु मैच में जिस बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी कर ली है वो दूसरे मैच में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. वहीं जिस गेंदबाज ने पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर लिया है वह दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकता है.

Also Read: ‘बराबरी’ करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया
रिटायर्ड हर्ट थे रोहित शर्मा

रोहित की 121 रनों की नाबाद पारी ने एक रोमांचक मुकाबले की नींव रखी जिसका नतीजा दो सुपर ओवर के बाद निकला. जबकि रोहित ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से प्रशंसा अर्जित की, पहले सुपर ओवर में उनके एक फैसले ने एक बड़ी बहस छेड़ दी. पहले एलिमिनेटर की अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, रोहित ने बाहर जाने का फैसला किया, जिससे नॉन-स्ट्राइकर छोर पर उनकी जगह रिंकू सिंह को लेने का रास्ता साफ हो गया. लेकिन, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह रिटायर हर्ट हुए या रिटायर आउट हुए. विवाद इसलिए पैदा हुआ क्योंकि अंपायरों ने अभी तक इस पर स्पष्टता नहीं दी है कि रोहित रिटायर हर्ट थे या रिटायर आउट थे. यदि रोहित ‘रिटायर्ड हर्ट’ थे, तो उन्हें ‘रिटायर्ड नॉट आउट’ माना जाता है और वह फिर से बल्लेबाजी करने के लिए पात्र हैं. लेकिन, यदि वह ‘रिटायर्ड आउट’ हो जाता, तो वह दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आने के योग्य नहीं होता.

इन टीमों के बीच खेला गया था पहला सुपर ओवर मैच

बता दें, सुपर ओवर का पहला मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. साल 2008 के दिसंबर महीने में खेले गए टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अपने सुपर ओवर में 25/1 का स्कोर बनाया था जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15/2 रन बना सकी और पहला सुपर ओवर वेस्टइंडीज ने  जीत लिया था.

इन टीमों के बीच खेला जा चुका है सुपर ओवर 

मैच विजेता तारीख

वेस्ट इंडीज बनाम न्यूजीलैंड , वेस्ट इंडीज , 26 दिसंबर 2008

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, 28 फरवरी 2010

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, 7 सितंबर 2012

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, 27 सितंबर 2012

वेस्ट इंडीज बनाम न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, 1 अक्टूबर 2012

इंगलैंड बनाम पाकिस्तान, इंगलैंड, 30 नवंबर 2015

कतर बनाम कुवैट, कतर, 22 जनवरी 2019

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, 19 मार्च 2019

जर्सी बनाम ग्वेर्नसे, जर्सी, 31 मई 2019

ज़िम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड, ज़िम्बाब्वे, 25 जून 2019

कतर बनाम कुवैट, कतर, 5 जुलाई 2019

इंगलैंड बनाम न्यूज़ीलैंड, इंगलैंड, 10 नवंबर 2019

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, भारत, 29 जनवरी 2020

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, भारत, 31 जनवरी 2020

आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, आयरलैंड, 10 मार्च 2020

संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, 10 नवंबर 2021

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, 13 फरवरी 2022

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, 2 अप्रैल 2023

अफगानिस्तान बनाम भारत, भारत, 17 जनवरी 2024

भारत बनाम अफगानिस्तान, भारत, 17 जनवरी 2024

Also Read: IND vs AFG: विराट कोहली फिर हुए गोल्डन डक के शिकार, जानें मैच का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें