भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में हैं. भारतीय टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतएगी. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. वहीं अफगानिस्तान टीम की नजर भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खाता इस सीरीज में नहीं खुला है. वह खेले गए दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट होकर वापस लौटे हैं. बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने टी20 में 12000 रन पूरे करने से केवल छह रन दूर हैं. विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आर्द्रता 78% रहने की उम्मीद है. सभी दर्शक को बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इस स्थान पर टी20 खेलों में अक्सर 200+ का स्कोर देखा गया है क्योंकि बल्लेबाज छोटी सीमाओं का सबसे अच्छा उपयोग करते हैं. तेज गेंदबाजों की तुलना में यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती लेकिन एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी