भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. अब तक सभी मुकाबलों में एक पारी में 200 से ज्यादा रन बने हैं. भारत आज भी एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगा. पिछले मुकाबले में भारत को 222 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय गेंदबाजों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. श्रेयस अय्यर की टीम में इंट्री हो गई है. उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आज 4 बदलाव किए हैं. ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. श्रेयस ने तिलक वर्मा की जगह ली है. मुकेश कुमार और दीपक चाहर भी अंदर आए हैं. अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वेरशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा.
Also Read: T20 विश्व कप में रोहित शर्मा संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, ब्रिटेन में बिता रहे हैं छुट्टियां
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार.
A look at #TeamIndia’s Playing XI for the 4th T20I 👌🏻👌🏻
Follow the Match ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DgHpRsNjyS
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी टारगेट का पीछा करना चाहते थे, लेकिन हमारी बल्लेबाजी इकाई अच्छी फायरिंग कर रही है. आज के मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. देखते हैं कैसा रहता है. हमने प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार आए हैं. अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर ने ली है. तिलक वर्मा के बदले श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं और जितेश शर्मा ने ईशान किशन की जगह ली है.
मैथ्यू वेड ने कही यह बात
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम फिर पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं. मार्नस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, रिचर्डसन और एलिस बाहर हो गए हैं. चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ ने विश्व कप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को घर वापस भेजने का निर्णय लिया है. इससे आने वाले खिलाड़ियों को एक रोमांचक अवसर मिलेगा.
🚨 Toss Update 🚨
Australia win the toss and elect to bowl in Raipur.
Follow the Match ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GD0PhQIepF
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच की बात करें तो विकेट अच्छा लग रहा है. पिच सख्त है और उस पर अच्छी घास है. पिच के चारों ओर 74 मीटर के आसपास की बाउंड्री है. बड़े स्कोर की संभावना है. मुरली कार्तिक और मैथ्यू हेडन ने अपनी पिच रिपोर्ट में कहा है कि ओस एक कारक होना चाहिए और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. हुआ भी ऐसा ही, ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.