18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs Aus : पंत, शुभमन, ठाकुर के अलावा आस्ट्रेलिया में जीत के ये रहे हीरो

Ind vs Aus, washington sundar, shardul thakur, shubman gill, rishabh pant : इस सीरीज में जो युवा खिलाड़ी उभकर सामने आये हैं वे हैं ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन . शुभमन गिल ने आज के मैच में 146 गेंद में 91 रन बनाये, जबकि ऋषभ पंत ने आज 138 गेंद खेलकर नाबाद 89 रन बनाये.

IND vs Aus 4th test, TeamIndia : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे रोमांचक चौथे टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. यह सीरीज जीतना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पहले मैच में भारत मात्र 36 रन पर आलआउट हो गयी थी और पूरे टीम का मनोबल टूट गया था. उसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली पहले मैच के बाद टीम के साथ नहीं थे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी टीम के साथ नहीं थे, लेकिन युवाओं ने जबरदस्त खेल दिखाया और सीरीज को अपने नाम किया.

इस सीरीज में जो युवा खिलाड़ी उभकर सामने आये हैं वे हैं ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन . शुभमन गिल ने आज के मैच में 146 गेंद में 91 रन बनाये, जबकि ऋषभ पंत ने आज 138 गेंद खेलकर नाबाद 89 रन बनाये. आज के खेल में पंत ने 1000 टेस्ट रन पूरे करने का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत भारत की ओर से टेस्ट किकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. पंत से पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम था.

Also Read: India vs Australia Score 4th Test Day 5: भारत ने आस्ट्रेलिया को उनके घर में पीटा, सीरीज पर 2-1 से कब्जा, पीएम ने दी बधाई तो BCCI ने दिया पांच करोड़ का बोनस

पंत ने पहली पारी में भी 44 रन बनाये थे. शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 67 और 62 रन बनाकर पारी को संभाला था वरना आस्ट्रेलिया उसी पारी में टीम पर हावी हो सकती थी. सिराज ने इस टेस्ट में छह विकेट लिया, दूसरी पारी में पांच और पहली पारी में एक. जबकि शार्दुल ने सात विकेट लिये. पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें