IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन जोड़कर 445 रन पर ऑलआउट हो गया. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया. तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सुबह आकाशदीप को कप्तान रोहित शर्मा से बुरी तरह डांट मिली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों को काफी अनुशासित रखते हैं. इसी सीरीज में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में सरफराज खान ने विकेटकीपिंग करते हुए एक गेंद को छोड़ा था, जिसके बाद रोहित ने प्यार से ही सही लेकिन जोर का एक घूंसा उनकी पीठ पर दे मारा था. अब इस मैच में आकाशदीप ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉलिंग करते हुए इतनी बड़ी वाइड गेंद फेंकी कि ऋषभ पंत को डाइव मारकर गेंद को रोकना पड़ा. अमूमन टेस्ट क्रिकेट में वाइड, टी20 या ओडीआई के मुकाबले बड़ी होती है, लेकिन आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को गेंदबाजी करते हुए काफी बाहर गेंद फेंक दी, जिसके बाद कप्तान रोहित नाखुश दिखे और आकाशदीप से कहा, “ अबे सिर में कुछ है?” जिसके बाद वे कुछ हिदायत देते भी नजर आए.
तीसरे दिन का हाल, भारत हुआ बेहाल
ऑस्ट्रेलियाई पारी में दूसरे दिन के अविजित एलेक्स कैरी ने आज अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उनके साथ मिचेल स्टार्क ने भी 20 रन का योगदान दिया. स्टार्क के आउट होने के बाद नाथन लियोन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. आकाशदीप ने ही एलेक्स कैरी को आउट कर कंगारू पारी समाप्त की. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तो नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट झटके.
तीसरे दिन का खेल बारिश और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा. बारिश ने हर 20-25 मिनट पर रुक-रुक कर फुहार की तो गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके. भारत के शीर्ष क्रम को पहले मिचेल स्टार्क ने झकझोरा, उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आउट किया. उसके बाद जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को कैच आउट करवाया. चौथे नंबर पर ऋषभ पंत थोड़ा संभलते नजर आ रहे थे, कि पैट कमिंस ने उन्हें भी चलता कर दिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं. क्रीज पर केएल राहुल (33 रन) और रोहित शर्मा (0) बैटिंग कर रहे है.
ओह Virat! फिर वही गलती, ललचाई गेंद पर विकेट फेंक हुए आउट, देखें Video
गाबा में विराट-शुभमन क्यों हुए फेल? ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ तोड़ने वाले पुजारा ने बताई असली वजह