21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, हर्षल और चहल की फॉर्म पर होगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं भारत बीच के ओवरों में स्पिनरों पर निर्भर है. जहां अक्षर पटेल का अच्छा प्रदर्शन उसके लिए अच्छी खबर है, लेकिन चहल की खराब फॉर्म चिंता का विषय है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दूसरा टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं अब रविवार को हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इस मैच में सबकी निगाहें भारत के दो प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल और यूजवेंद्र चहल की फॉर्म पर टिकी रहेगी. दोनों का फॉर्म में न होना भारत के लिए चिंता का विषय है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले इन दोनों को फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहेगी.

भारतीय गेंदबाजों का खराब फॉर्म चिंता का विषय

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी अच्छी खबर है लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. भुवनेश्वर एशिया कप और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं चल पाए थे. उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा मैदान गीला होने के कारण आठ ओवर का कर दिए गए इस मैच में केवल चार गेंदबाजों के साथ उतरना चाहते थे. डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है लेकिन वह आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं दिखे. उन्हें लय हासिल करने के लिए एक दो मैच और खेलने होंगे. भारत बीच के ओवरों में स्पिनरों पर निर्भर है तथा जहां अक्षर पटेल का अच्छा प्रदर्शन उसके लिए अच्छी खबर है वहीं चहल की खराब फॉर्म चिंता का विषय है.

Also Read: IND vs AUS 2nd T20 Highlights: रोहित शर्मा के तूफान में उड़े कंगारू, मैच जीत की बराबरी, देखें तस्वीरें
दिनेश कार्तिक को आगे भी मिलेगा मौका 

बल्लेबाजी में भारतीय शीर्ष क्रम में शामिल रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव भी पिछले कुछ मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन अच्छी बात यह है कि हार्दिक पंड्या लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. भारत के बल्लेबाजों की एक और कमजोरी लेग स्पिन है. लेग स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी है और एडम जंपा भी उनकी इस कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं. भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को आगे भी मौका मिलने की संभावना है. रोहित चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह लिए गए अक्षर को भी टीम में बनाए रखना चाहेंगे.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

Also Read: T20 World Cup: धोनी की कप्तानी में आज ही के दिन विश्व चैंपियन बनी थी टीम इंडिया, पाकिस्तान को चटाई थी धूल
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें