22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: “चेहरे की मुस्कान अंदर की आग छुपाने का जरिया है”, मिचेल स्टार्क के लिए ऐसा क्यों बोले पोंटिंग

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना ​​है यशस्वी जयसवाल (Yashaswi Jaiswal) की चुटीली टिप्पणी ने एडिलेड टेस्ट के दौरान मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की धारदार गेंदबाजी वाले प्रदर्शन को बढ़ावा दिया होगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में पहला टेस्ट भारत ने 295 रनों से जीता तो दूसरा मैच 10 विकेट जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की. पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए. अपनी इसी पारी के दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की बॉलिंग को लेकर टिप्पणी कर दी. लेकिन स्टार्क ने भी इस टिप्पणी का बदला दूसरे टेस्ट की पहली ही गेंद पर जायसवाल को शून्य पर आउट करके ले लिया. रिकी पोंटिंग ने कहा कि यशस्वी जायसवाल की टिप्पणी ने ही स्टार्क को उकसाया. 

यशस्वी की चुटीली टिप्पणी ने उकसाया

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि मिचेल स्टार्क बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं. वह गेंदबाजी करते समय ज्यादा घबराते नहीं. अगर बल्लेबाजों में से कोई कुछ कहता है, तो वह आम तौर पर अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ जवाब देते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उनके चेहरे की मुस्कान उसके अंदर जल रही आग को छुपाने का एक जरिया मात्र हो सकती है. देखिए, एडिलेड टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उनके इस प्रदर्शन के पीछे जरूर यशस्वी की वह टिप्पणी रही होगी. अनुभवी तेज गेंदबाज को जायसवाल की चुटीली टिप्पणी से कुछ अतिरिक्त प्रेरणा मिली होगी.

दरअसल पर्थ टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी करते समय हर्षित राणा को चिढ़ाते हुए कहा था कि उनकी याददाशत तेज है और उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में बैटिंग करते समय स्टार्क को कहा कि “You are bowling too slow” (आप बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं). 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से शानदार जीत में पूरी टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पैट कमिंस और ट्रैविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के बाकी लाइन-अप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. “जब वे टॉस हार गए, और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी कर रहा था, तो उस खेल की शुरुआत से ही टोन सेट करने की जिम्मेदारी कमिंस और स्टार्क पर थी. स्टार्क ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया, संयोग से उन्होंने जायसवाल को हराया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई आखिरी पारी में 160 रन बनाए थे. इसने वास्तव में पूरे टेस्ट मैच का माहौल तैयार कर दिया. पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 और फिर कप्तान (कमिंस) दूसरी पारी में आते हैं और दूसरी पारी में गेंद से आगे बढ़ते हैं. यह बहुत अच्छा संकेत है.

दो विश्वकप का हीरो और ‘इंग्लैंड से दोगुना लगान’ वसूलने वाला खिलाड़ी, आज है जन्मदिन

अपने परफॉर्मेंस में लगातार निरंतर रहे स्टार्क

सभी प्रारूपों में प्रभावशाली 692 विकेटों के साथ मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की हर प्रमुख खिताबी जीतों में शामिल है. जिसमें दो आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी (2015 और 2023), 2021 में टी20 विश्वकप और 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शामिल हैं. एक सफल करियर के बावजूद, स्टार्क का हाल के समय के महानतम गेंदबाजों में उतनी प्रमुखता से उल्लेख नहीं किया जाता है. हालांकि पोंटिंग ने स्टार्क की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे स्टार्क ने खेल के सभी प्रारूपों में लंबे समय तक चलने लायक अपनी गेंदबाजी शैली को विकसित किया है. वह निश्चित रूप से उच्च प्रशंसा के पात्र हैं. वह शायद पिछले कुछ वर्षों में पहले से कहीं बेहतर रहा है. पोंटिंग ने आगे कहा कि वह शायद कुछ साल पहले 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकता था और अब भी वह पूरी तरह से चरम पर है. उनकी निरंतरता, जिस तरह से वह स्पैल शुरू कर रहा है वह वास्तव में अब भी अच्छा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा मैदान, ब्रिसबेन में होगा. यह मैच 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार 5.50 बजे से खेला जाएगा.

‘अच्छा हुआ दोनों ने बात ली वरना अंपायर-रेफरी…’ सिराज-ट्रेविस विवाद पर बोले पोटिंग

3 महाद्वीप के 6 देशों में होगा 2030 का फुटबॉल वर्ल्ड कप, 2034 में एशिया में होगी वापसी, फीफा ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें