IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत 1985 के बाद 10वीं बार भिड़ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 के संस्करण में दोनों टीमें अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ओपनिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संघर्ष कर रही थी. मेलबर्न के इस मैदान पर उसने बदलाव करते हुए नाथन मैक्सवीनी की जगह सैम कोंस्टास को मौका दिया है. सैम कोंस्टास ने इस मैच में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया है. Sam Konstas vs Jasprit Bumrah
ये जुर्रत है,
सैम कोंस्टास ने अपने आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में ही पचासा जड़ दिया है. मैच के दौरान बुमराह का सामना करते हुए उन्होंने 11वीं गेंद पर ही रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया. उनके इस शॉट पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर अनुभवी उस्मान ख्वाजा भी मुस्कुराते रहे. कमेंटेटर भी उनके इस साहस पर आश्चर्यचकित नजर आए. गेंद बहुत दूर थी, लेकिन कोंस्टास ने उस पर भी शॉट लगाने की कोशिश की. इरफान पठान ने कहा कि यह जुर्रत है, जसप्रीत बुमराह के सामने. उसके बाद कोंस्टास ने उसी तरह के शॉट पर दो छक्के भी जड़ दिए. पहले मैच में सैम कोंस्टास ने दर्शा दिया है कि वे दबने वाले नहीं हैं.
डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने कोंस्टास
सैम कोंस्टास इस मैच में पदार्पण करने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वे 19 साल और 85 दिन के हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने ग्रीन बैगी थमाई. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी इयान क्रेग हैं, जिन्होंने 1953 में 17 साल 239 दिन में डेब्यू किया था. लेकिन सैम कोंस्टास ने डेब्यू से पहले ही अपने इरादे दर्शा दिए थे. जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा था, कि वे उन्हें बहुत देख चुके हैं और मैच में वह किसी तरह के दबाव में नहीं होंगे. आज मैच की शुरुआत में भी उनसे जब यह पूछा गया कि गेंद 145 किमी/घंटा की रफ्तार से आएगी, तो उस पर भी सैम ने कहा कि मैं उस पर तेजी से प्रहार करूंगा. कोंस्टास ने अपनी बात रखते हुए बुमराह की दो गेंदों पर दो छक्के भी जड़ दिए. अपनी पहली पारी में उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स
इयान क्रेग- 17 साल, 239 दिन
पैट कमिंस- 18 साल, 193 दिन
टॉम गैरेट- 18 साल, 232 दिन
सैम कोंस्टास- 19 साल, 85 दिन
क्लेम हिल- 19 साल, 96 दिन
गैरी हैजलिट- 19 साल, 100 दिन
डेब्यू मैच में ही विराट कोहली से भिड़ गए कोंस्टस, मैदान पर हुई गर्मागर्म बहस, देखें वीडियो