IND vs AUS: केएल राहुल तीसरे टेस्ट में भारत की एकमात्र उम्मीद थे. ओपनिंग करने उतरे राहुल एक छोर से विकेट संभाले हुए थे और दूसरी ओर से भारतीय क्रिकेट के सभी बड़े एक-एक कर आउट होते रहे. लेकिन गाबा की इस पिच पर गेंद की उछाल से कब कोई खिलाड़ी मात खा जाए कहा नहीं जा सकता. ऑलसेट केएल राहुल भी इसी का शिकार हो गए और नाथन लॉयन की बलखाती गेंद पर स्लिप में लपक लिए गए. लेकिन स्लिप में स्टीव स्मिथ ने जिस तेजी से डाइव मारकर कैच लपका वो देखना शानदार रहा.
भारतीय टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. 138 गेंद खेल चुके केएल राहुल आंख गड़ाकर टीम इंडिया को संभाल रहे थे. लेकिन एक कहावत है, कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बीच पनपती साझेदारी को तोड़न के लिए पैट कमिंस स्पिनर नाथन लियोन को ले आए. 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन ने एक क्विकर फेंकी जिसे राहुल ने कट करने का प्रयास किया. लेकिन चुस्त चौकन्ने स्मिथ ने जबरदस्त डाइव मारते हुए राहुल का कैच धर दबोचा. स्टीव स्मिथ आज दिन के पहली गेंद पर राहुल का कैच छोड़ चुके थे, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की. केएल राहुल 139 गेंद में 8 चौकों से सजी अपनी पारी में 84 रन बनाकर आउट हुए. वैसे इस कैच को देखकर लगता है कि स्मिथ ऐसे किसी कैच की उम्मीद कर रहे थे, देखें वीडियो
विकेट के पीछे लपके गए सभी बल्लेबाज
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही है. टीम इंडिया का शीर्ष क्रम कंगारू गेंदबाजों के सामने सरेंडर की मुद्रा में है. यशस्वी जायसवाल फिर एक बार मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में ही चलते बने तो शुभमन गिल भी प्वाइंट्स पर मिचेल मार्श के शानदार कैच से आउट हुए. भारत के सभी बल्लेबाज इस मैच में अभी तक विकेटों के पीछे ही कैच आउट हुए हैं. विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा विकेट कीपर एलेक्स कैरी द्वारा ही कैच आउट हुए हैं.
तीसरे टेस्ट में लंच तक भारत 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना चुका है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा (41 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (7रन) बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 79 रन की जरूरत है और उसके 4 विकेट शेष हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड