रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में भी भारत, ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में होगा. पहले मैच में टीम इंडिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रन बनाए. उनका भरपूर साथ ईशान किशन ने दिया और उन्होंने ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा.
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की शतकीय पारी के दम पर 208 रन बनाए. भारत ने 209 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. दूसरे टी20 में भी भारत अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा, बशर्ते गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजों ने पहले मैच में खुद को साबित कर दिया है. अब गेंदबाजों की बारी है. ऑस्ट्रेलिया की पावर हिटिंग से निपटने का जिम्मा अब युवा गेंदबाजों के कंधों पर होगा. दूसरे मुकाबले में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी.
सूर्यकुमार यादव बनाम तनवीर संघा
सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलकर भारत को पहले टी20 में रोमांचक जीत दिलाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज की 42 गेंदों में 80 रनों की पारी ने सीरीज के शुरुआती मैच में टीम इंडिया का बढ़त दिला दी. विश्व कप अभियान के बाद, सूर्यकुमार यादव ने अपना फॉर्म वापस पा लिया है और रविवार को अपने प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य रखेंगे. हालांकि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर तनवीर संघा से निपटना होगा. लेग स्पिनर ने विशाखापत्तनम में शुरुआती गेम में चार ओवरों में 47 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं.
रिंकू सिंह बनाम सीन एबॉट
रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में फिनिशर की भूमिका में थे. उन्होंने टीम की नैया को पार लगाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. एक बार फिर भारत रिंकू सिंह पर भरोसा करेगा. भारत या तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहेगा या मजबूती से लक्ष्य का पीछा करेगा. हालांकि, तिरुवनंतपुरम में रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट से चुनौती का सामना करना पड़ेगा. एबॉट ने पहले मैच में 43 रन देकर एक विकेट चटकाया.
ईशान किशन बनाम जेसन बेहरेनडॉर्फ
ईशान किशन ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी ने 39 गेंदों में 58 रनों की तेज पारी खेलकर मेन इन ब्लू के लिए 208 के विशाल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करने की नींव रखी. टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि वह रविवार को दूसरे टी20 मैच में भी इसी लय को बरकरार रखेंगे. ईशान किशन के सामने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ की चुनौती होगी. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पहले मैच में सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुआ. बेहरेनडोर्फ ने अपने निर्धारित चार ओवरों में 6.20 की इकॉनमी से 1/25 का आंकड़ा पेश किया.
जोश इंगलिस बनाम अक्षर पटेल
जोश इंगलिस ने 50 में से 110 रन की धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 208 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर दी. अगले मैच में भारतीय गेंदबाजों के निशाने पर इंगलिस होंगे. भारतीय टीम इस बल्लेबाज को रोकने के लिए स्पिनर अक्षर पटेल की चालाकी और विविधता पर भरोसा कर सकती है.
स्टीव स्मिथ बनाम अर्शदीप सिंह
डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने संयमित पारी खेली और 41 गेंदों में 52 रन बनाए. जोश इंगलिस के साथ स्टीव स्मिथ ने न केवल ऑस्ट्रेलियाई पारी को स्थिर किया बल्कि एक बड़े स्कोर के लिए मंच भी तैयार किया. भारत पावरप्ले के दौरान स्मिथ के प्रभाव को नियंत्रित करने और शुरुआती छह ओवरों में मेहमान टीम की रन गति को कम करने के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की मदद लेना चाहेगा.