12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंस्टास बने सिराज का शिकार, जोश में विराट ने दर्शकों से की खास अपील, देखें Video

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन सैम कोंस्टास का विकेट लेकर शानदार शरुआत दिलाई. उनके विकेट के बाद विराट ने दर्शकों से सिराज के लिए शोर करने की खास अपील की.

IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें टेस्ट का पहला दिन धमाकेदार रहा. तो दूसरे दिन और भी ज्यादा  एक्शन से भरपूर शुरुआत देखने को मिली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7मिमी घास वाली पिच पर भारत को 185 रनों पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी की शुरुआत में मुश्किल में फंस गया. जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर जबरदस्त सिनेमा दिखाया. उनकी सैम कोंस्टास के साथ बहस पूरे क्रिकेट विश्व में चर्चा का विषय बन गई. दूसरे दिन भी उन्होंने मार्नस लाबुशेन को जल्द आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. लेकिन इसके बाद दूसरे दिन का सबसे लाजवाब सिनेमाई क्षण आया जब मोहम्मद सिराज ने ऐसा खेल बदलने वाला ओवर किया जिसने ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया. 

डीएसपी सिराज ने संभलकर खेल रहे सैम कोंस्टास को शानदार आउटस्विंगर पर पूरी तरह चकमा देते हुए कैच आउट करवाया. कोंस्टास ने आक्रामक सिराज के 12 वें ओवर की दूसरी गेंद को कड़े हाथों से ड्राइव किया और गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों में गेंद पहुंच गई जहां उन्होंने आज कोई गलती न करते हुए एक शानदार कैच लिया गया. सिराज यहीं नहीं रुके उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर आउटस्विंगर डाली. इस बार उनका शिकार ट्रैविस हेड बने. उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में केएल राहुल के पास पहुंची और राहुल ने भी जबरदस्त कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा दिया. 

सिराज ने झटके दो विकेट

पूरी सीरीज में सिराज की गेंदबाजी में गजब की आक्रामकता रही है. ट्रेविस हेड के साथ विवाद के बाद इस मैच में भी सिराज के दो विकेट लेने के बाद उनका उत्साह साफ देखा जा सकता था. विराट कोहली भी उनके इस जश्न में शामिल हुए और अपने खास अंदाज में उछलने लगे और जोश में अपनी मुट्ठियाँ भी हिलाने लगे. इसके बाद कोहली ने भीड़ की तरफ देखा और हाथ हिलाकर सिराज को प्रोत्साहित करने के लिए इशारा करने लगे. SCG में मौजूद दर्शकों ने भी अपने स्टार की बात पर खूब शोर मचाया. 

भारत पहले दिन 185 रन पर ही ऑलआउट हो गया था. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए, जबकि जडेजा 27 रन और जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया. स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. लेकिन भारत ने भी दूसरे दिन जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 100 रन के भीतर उड़ा दिए. आखिरी मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा, क्योंकि चार मैचों में कंगारू टीम ने 2-1 की लीड ले रखी है. 

अद्भुत! बुमराह ने रचा नया इतिहास, 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें