22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: हो गया बवाल…, विराट को लग सकता है तगड़ा झटका, कोंस्टास से विवाद पर आईसीसी की पैनी नजर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच विवाद हो गया है. अब इस मामले में आईसीसी की पैनी नजर है और विराट को कड़ी सजा दी जा सकती है. Virat Kohli vs Sam Konstas at MCG 4th Test on Boxing Day.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. आज 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में युवा खिलाड़ी ओपनर सैम कोंस्टास को मौका दिया. कोंस्टास ने भी मौके को अच्छे से भुनाया और पचासा जड़ दिया. बुमराह की गेंद पर उन्होंने दो शानदार छक्के भी जड़े. लेकिन इसी मैच के दौरान भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से उनकी झड़प हो गई. इस पर कमेंटेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि आईसीसी जरूर विराट को सजा देगा. Virat Kohli vs Sam Konstas at MCG 4th Test on Boxing Day. 

विराट ने ही भड़काया पूरा मामला: पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रिकी पोंटिंग ने एक चैनल पर कमेंट्री करते हुए कहा कि विराट कोहली और पदार्पण कर रहे सैम कोंस्टास के बीच हुई झड़प निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नजर में आएगी, क्योंकि गलती कोहली की थी. कोहली ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने पहले सेशन में ओवरों के बीच कोंस्टास के पास गए थे. यह ऐसा सीन था जैसा ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबॉल खेल में देखने को मिलता है. पोंटिंग ने आगे कहा कि उनके मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि विराट ने एक पूरी पिच अपने दाईं ओर जाकर उस टकराव को भड़काया.

रेफरी की सख्ती पर लग सकता है एक टेस्ट का बैन

आपको बता दें कि आईसीसी के रूल्स के मुताबिक क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क पूरी तरह मना है. अगर वे जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं तो यह लेवल दो का अपराध है और इस मामले में उस खिलाड़ी को तीन या चार डिमेरिट अंक मिलेंगे. पोंटिंग ने कहा कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट जरूर इसकी शिकायत करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक अगर विराट को चार अंक का डिमेरिट प्वाइंट मिलत है तो वे सिडनी में नए साल के टेस्ट के लिए निलंबित हो सकते हैं. अगर लेवल वन का दोषी पाया जाता है तो हल्की सजा होगी, जिसमें संभवतः मैच फीस का 20-50 फीसदी जुर्माना लगे. 

क्या था मामला

डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने बुमराह की गेंदों पर स्कूप शॉट खेलते हुए एक छक्का और एक चौका लगाया. भारतीय गेंदबाजी में दसवें ओवर में सिराज की गेंदों पर सैम कोंस्टास ने चौका लगाया. कोंस्टास अपनी पारी को सेट करते दिख रहे थे. लेकिन इसी बीच कोहली ने सिराज के ओवर के बाद सैम कोनस्टास के कंधे पर ऐसा लगा कि जानबूझकर धक्का मारा. यह कोंस्टास को थोड़ा पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा, जिस पर कोहली ने भी पलटवार किया. विराट और कोंस्टास एक दूसरे से भिड़ गए और फिर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा ने कोहली के गले में हाथ डालकर तनाव को शांत करने की कोशिश की, लेकिन मामला इससे आगे बढ़ता उससे पहले ही अंपायर माइकल गॉफ ने भी दोनों को शांत कराया.

कोहली को देने होंगे जवाब

पोटिंग ने इस घटना पर कहा, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नज़र रखेंगे। उस समय क्षेत्ररक्षकों को बल्लेबाज़ के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डर को पता होता है कि बल्लेबाज़ कहाँ इकट्ठा होंगे और कहाँ मिलेंगे. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से ऊपर देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है.  कोहली को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.”

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अब तक हुए तीन मैचों में 1-1 से बराबरी पर हैं. जहां भारत ने पर्थ में हुआ पहला मैच 295 रनों से जीता तो ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड का डे नाइट टेस्ट 10 विकेट से जीता. ब्रिसबेन में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. आज 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त लेने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें