IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में चल रहा है. पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने सोमवार को बताया है कि इस टेस्ट के आखिरी दो दिन मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है. मौसम विज्ञान ब्यूरो की वेबसाइट ने यह भी बताया कि मंगलवार को 5 से 30 एमएम बारिश होने की संभावना है, जबकि बुधवार को 2 से 25 एमएम बारिश की संभावना है. सोमवार को तीसरे दिन भी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा था.
IND vs AUS: बारिश से तीसरे दिन का खेल रहा बाधित
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन से पीछे है. मेहमान टीम 51/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही है. केएल राहुल (33) और कप्तान रोहित शर्मा (0) क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे सत्र का अधिकांश भाग बारिश के कारण धुल गया. दिन के इस तीसरे और अंतिम सत्र में केवल तीन ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारतीय टीम केवल तीन रन ही बना सकी.
IND vs AUS: ‘ऑस्ट्रेलिया में सफल होना है तो, हीरो से…’, सुनील गावस्कर ने Virat को दी नसीहत
IND vs AUS: स्ट्रिक्ट कैप्टन! रोहित शर्मा ने बीच मैदान गेंदबाज को लगाई फटकार, देखें Video
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को हुई बारिश से परेशानी
दूसरे सत्र में भी बारिश के कारण खेल बाधित हुआ, लेकिन ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार करते रहे और ढीली गेंदों पर रन बनाते रहे. पंत और राहुल ने जैसे ही लय हासिल करना शुरू किया, बारिश ने एक बार फिर खेल को रोक दिया. बारिश रुकने के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटे. राहुल ने कमिंस की गेंद पर कवर ड्राइव के साथ दिन का सबसे बेहतरीन शॉट खेला. स्कोरबोर्ड लगातार आगे बढ़ रहा था और साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरा बन रही थी.
IND vs AUS: नहीं चला गिल और कोहली का बल्ला
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने स्विंग का इस्तेमाल किया और पंत (9) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दी. उन्होंने गेंद को पंत से दूर इतना दूर किया कि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर कैरी के हाथों में चली गई. राहुल ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर वापसी की कोशिश की. दिन का उनका पहला शिकार यशस्वी जायसवाल थे. उसके बाद गिल और विराट कोहली ने भी टीम को निराश किया. गिल ने 1, जबकि कोहली ने 3 रन बनाए.