दूसरी पारी में टॉम हार्टले की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले में भारत काे 28 रनों से हरा दिया है. हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए. जबकि पहली पारी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे. इस प्रकार इस मैच में हार्टने ने कुल नौ विकेट अपने नाम किए.
भारत की ओर आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरी जसप्रीम बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कुछ समय तक इंग्लैंड को जीत से दूर रखा, लेकिन वे भारत के लिए लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं.
टीम इंडिया को आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी जरूर खली होगी. पहली पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. हालांकि दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक का आंकड़ा नहीं छू पाया.
पहली पारी में 246 रन पर इंग्लैंड की पूरी टीम सिमट गई थी. भारत ने जवाब में 436 रन बनाए और अंग्रेजों पर 190 रनों की बढ़त बनाई. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और इंग्लैंड ने ओली पोप के 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाए.
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए चौथे दिन 231 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टॉम हार्टले की स्पिन को समझ नहीं पाए और लगातार आउट होते चले गए. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए.
शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जायसवाल 15, राहुल 22 और जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए.
चाय के समय तक इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले गेंदबाज हार्टली ने धीमी पिच पर भारत के शीर्ष क्रम को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. भारत ने चौथे दिन चाय तक तीन विकेट 95 रन पर गंवा दिए.
भारत की शुरुआत ठोस रही जब कप्तान रोहित शर्मा (39) ने यशस्वी जायसवाल (15) के साथ 11.4 ओवर में 42 रन जोड़े. रोहित ने भी इंग्लैंड के स्पिनरों को अच्छे स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाये लेकिन हार्टली ने इस साझेदारी को तोड़कर जायसवाल को आउट किया. वह सिली प्वाइंट पर पोप को कैच देकर लौटे.
दो गेंद बाद ही शुभमन गिल भी लौट गए जो खाता भी नहीं खोल पाए. इस बार भी कैच सिली प्वाइंट पर पोप ने लपका. हार्टली ने रोहित को पगबाधा आउट करके तीसरा विकेट लिया. इसके बाद राहुल और अक्षर ने संभलकर खेला और कोई विकेट नहीं गंवाया. हार्टली का सामना करने के लिए श्रेयस अय्यर के ऊपर अक्षर को भेजा गया.
भारतीय गेंदबाजी में ‘प्लान बी ’ का अभाव साफ नजर आया क्योंकि गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑफ स्टम्प से बाहर या पैड पर गेंदें डाली. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 400 से ऊपर स्कोर किया और भारत के खिलाफ 2012 के बाद दूसरी बार ही कोई टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब रही है.
पोप ने टॉम हार्टली (35) के साथ 106 गेंद में 80 रन की साझेदारी की. उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट बखूबी खेले. रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़कर हार्टली को आउट किया. इसके बाद भारत ने जल्दी विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने धीमी गेंद पर पोप को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.