21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: सरफराज का टेस्ट कैप देख फूट-फूटकर रो पड़े माता-पिता, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट के लिए सरफराज और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. सरफराज का टेस्ट कैप देकर सरफराज के पिता इमोशनल हो गए और आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने सरफराज को गले लगा लिया. सरफराज की मां भी इमोशनल हो गई.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत का स्वाद चखा. वहीं तीसरा टेस्ट मुकबला 15 फरवरी यानि आज से राजकोट में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर यह है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. सरफराज के करियर का पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इन दोनों ही प्लेयर्स को मैच से पहले टीम इंडिया की कैप दी गई. बता दें, राजकोट में इंग्लैंड की टीम आठ साल बाद भारत के साथ खेलने के लिए उतर रही है. इससे पहले भारत और इंग्लैंड ने राजकोट में नवंबर 2016 को टेस्ट मैच खेला था. करीब आठ साल पहले खेला गया वो मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वो मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की थी.

इमोशनल हुए सरफराज के माता पिता

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट के लिए सरफराज और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे. सरफराज के करियर का पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इन दोनों ही प्लेयर्स को मैच से पहले टीम इंडिया की कैप दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सरफराज टेस्ट कैप लेकर अपने पिता के पास पहुंच गए. यह देख उनके पिता इमोशनल हो गए और आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने सरफराज को गले लगा लिया. सरफराज की मां भी इमोशनल हो गई.


अच्छा रहा है सरफराज का रिकॉर्ड

सरफराज खान का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट के 45 मैचों में 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. सरफराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 37 मैचों में 629 रन बना चुके हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैच भी खेले हैं. इसमें 1188 रन बनाए हैं.

भारत ने राजकोट में खेले हैं दो टेस्ट मुकाबले

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से टक्कर ली है. भारतीय टीम ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के साथ इस मैदान पर एक टेस्ट मुकाबला खेला था. खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 272 रनों के अंतर से हराया था. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 139 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. बता दें, इस बार भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. मगर रोहित शर्मा और जडेजा इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ये कहा

हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमने कुछ बदलाव किये हैं, चार बदलाव किये हैं. कुछ चोटें और कुछ लोग पिछले गेम से वापसी कर रहे हैं. दो नवोदित कलाकार. सिराज और जडेजा वापस आ गए हैं. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार चूक गए. यह अच्छी पिच लग रही है, पिछली दो पिचों से बेहतर, जिन पर हमने खेला है. राजकोट की पिच अच्छी मानी जाती है लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगी यह खराब होती जाएगी. जरूरत पड़ने पर लोगों ने खड़े होकर टीम के लिए काम किया है. अगले तीन टेस्ट मैच भी पहले दो की तरह ही रोमांचक होंगे. हमें अपना ध्यान यहीं रखना होगा और देखना होगा कि हम कैसे अच्छा कर सकते हैं.

टॉस हारने के बाद बेन स्टोक्स ने ये कहा

हम भी पहले बल्लेबाजी करते. (अपना 100वां टेस्ट खेलने पर) जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो समय उड़ जाता है. श्रृंखला में दोनों टीमों का निष्पक्ष प्रतिबिंब रहा है, पहले दो टेस्ट में हमने जिस तरह से चीजें कीं उससे हम बहुत खुश हैं. हमने अच्छा ब्रेक लिया, सभी को आराम करने का मौका दिया. कोई क्रिकेट नहीं था, हमने परिवारों को बाहर निकाला, यह बहुत अच्छा था. इतने लंबे समय तक यहां रहना शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन है. यह अच्छा मौका था कि मैं फिर से तैयार हो जाऊं और क्रिकेट से कुछ समय दूर रह सकूं. टेस्ट मैचों में केवल इतने ही क्षण होते हैं कि आप खेल पर कब्ज़ा कर लेते हैं और भारत ने आखिरी मैच में यही किया. हमारे लिए बस एक बदलाव.

दीप दासगुप्ता और निक नाइट की पिच रिपोर्ट

बिल्कुल शानदार सतह दिख रही है. थोड़ा दो रंग का, विकेटों के पास कुछ सूखी दरारें लेकिन जैसे-जैसे हम नीचे जाते हैं, घास का एक अच्छा आवरण होता है और यह कठिन होता है. वहां एक हरा रंग है, जो जल्दी करने वालों के लिए सतह में पर्याप्त है. स्टंप के बाहर थोड़ा खुरदरापन है लेकिन स्पिनरों के लिए ज्यादा नहीं – कम से कम पहले कुछ दिनों में. जैसे-जैसे हम पिच के व्यावसायिक हिस्सों की ओर बढ़ते हैं, वहां कुछ नमी होती है. दरारें हैं लेकिन वे वास्तव में जल्द ही नहीं खुलेंगी. शानदार बल्लेबाजी सतह. घास से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है और एक आक्रामक कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है. दूसरा और तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें