IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. 22 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय चयन समिति की बैठक से सबसे बड़ी खबर मोहम्मद शमी की वापसी रही. साथ ही, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ और सिडनी टेस्ट में भारत की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसके अलावा कुछ और ऐसे फैसले हैं, जो चौंकाने वाले हैं. इनमें से एक फैसला हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नहीं बनाने का फैसला भी है.
अक्षर पटेल बने उपकप्तान
चयनकर्ताओं ने टीम की कमान सूर्यकुमार के हाथों में सौंपी है और युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया है. अक्षर पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या टीम में हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है. हालांकि, पांड्या का टीम में होना, यह साबित करता है कि प्रबंधन को अब भी उनपर पूरा भरोसा है. पांड्या दक्षिण अफ्रीका टी20 दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें…
India Squad For England Series: सूर्यकुमार यादव कप्तान, शमी की टी20 टीम में वापसी
इनको IPL खा गया, मालिकों ने बरसाया पैसा, तो इंडियन टीम सेलेक्टर ने कहा ‘बाहर निकलो’
शमी की वापसी, हर्षित राणा को एक बार फिर मौका
युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा , तिलक वर् , नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने 20 ओवर की टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में हर्षित राणा भी थे, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए थे. राणा को एक बार फिर मौका दिया गया है. मुख्य चर्चा का विषय शमी का मेन इन ब्लू टीम में शामिल होना होगा. 34 वर्षीय तेज गेंदबाज 2023 के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे.
घरेलू क्रिकेट खेल शमी ने की टीम में शानदार वापसी
पिछले साल टखने की सर्जरी के बाद शमी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटे. वह लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहे. शमी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम का भी हिस्सा थे. शमी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हिस्सा लिया था. टखने की सर्जरी और कई परेशानियों से उबरने के बाद, वह नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के लिए मैदान पर लौटे, जहां उन्होंने 7 विकेट चटकाए.