17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 353 रन पर रोका, रवींद्र जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

IND vs ENG: भारत ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को 353 रन पर रोक दिया है. दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पहली पारी का अंत किया. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए.

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के चार और डेब्यू करने वाले आकाश दीप के तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को 353 रन के स्कोर पर रोक दिया है. इंग्लैंड ने खेल के दूसरे दिन सात विकेट पर 302 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. जो रूट पहले ही दिन शतक जड़ चुके थे और क्रीज पर जमे थे. ओली रोबिनसन ने अपने करियर का पहला अर्द्धशतक जड़ा. कप्तान रोहित शर्मा ने एक भरोसे के साथ गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में दी और उन्होंने कमाल कर दिया. आज तीनों विकेट जडेजा ने ही चटकाए. इंग्लैंड की ओर से रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे. रोबिनसन ने 58 और बेन फॉक्स ने 47 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 42 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया.

पहला दिन आकाश दीप के नाम
खेल का पहला दिन आकाश दीप और जो रूट के नाम रहा. भारत को तीन शुरुआती सफलता आकाश दीप ने ही दिलाई उन्होंने तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया. उनका पहला शिकार बेन डकेट बने. उसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आकाश दीप ने अर्द्धशतक के करीब पहुंचे जैक क्राउली का स्टंप उखाड़कर भारत को बड़ी राहत दी. पहले दिन जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट और सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए. साथ ही इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतकीय पारी खेली.

IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू की सफलता दिवंगत पिता को किया समर्पित, भावुक हुआ खिलाड़ी: IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 353 रन पर रोका, रवींद्र जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

19000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने रूट
जो रूट चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद 19,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड को गेम में वापसी कराई, क्योंकि एक समय इंग्लैंड 112 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा चुका था. रूट ने बेन फॉक्स के साथ 114 रन की साझेदारी की. उन्होंने अपना 31वां टेस्ट शतक जड़ा. जो रूट के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं. उन्होंने 15,737 रन बनाए हैं.

आकाश दीप ने अपनी सफलता पिता को किया समर्पित
आकाश दीप ने डेब्यू में अपनी सफलता अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि भले ही मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं, लेकिन वह चाहते थे कि मैं एक कामयाब आदमी बनूं. तो मैं आज अपने आप को कामयाब मानता हूं और मेरे पिता इस समय होते तो इस क्षण को देखकर काफी खुश होते. रांची के जेएससीए स्टेडियम में अपने बेटे का डेब्यू मैच देखने आकाश का मां मौजूद थी. डेब्यू कैप मिलने के बाद आकाश ने अपनी मां के पैर छुए.

IND vs ENG: रांची पर चढ़ा क्रिकेट का फीवर, फैंस ने BCCI से की खास अपील, जानें क्या कहा: IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 353 रन पर रोका, रवींद्र जडेजा ने चटकाए 4 विकेट

कुलदीप यादव ने की सबसे किफायती गेंदबाजी
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 12 ओवर में चार मेडन डाले और 1.80 के इकॉनमी से केवल 22 रन दिए. रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 32.5 ओवर गेंदबाजी की और 2 के इकॉनमी से 67 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने अपने 18 ओवर में 78 और आकाश दीप ने अपने 19 ओवर में 83 रन लुटाए. आकाश दीप ने चार नो बॉल भी दिए. उन्होंने जैक क्राउली को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे भी नो बॉल करार दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें