IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. जो रूट एक छोर से अपने पांव जमा चुके हैं. पहले दिन ही उन्होंने शतक बना लिया था और एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं. भारत दूसरे दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने का प्रयास कर रहा है. दूसरे छोर पर ओली रोबिनसन भी अपना पहला टेस्ट अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. पहले दिन भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप का जलवा रहा. भारत को शुरुआती तीन विकेट आकाश ने ही दिलाए. आकाश के दूसरे दिन भी काफी उम्मीदें होंगी.
जैक क्राउली ने की जो रूट की तारीफ
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने रांची में शतक के बाद जो रूट की सराहना की और उन्हें इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया. आकाश दीप के झटके से अपनी टीम को उबारते हुए रूट ने पहले दिन नाबाद 106 रन बनाए थे. उन्होंने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया. क्राउली ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हम उसके लिए बहुत खुश हैं. हमने कभी भी जो पर संदेह नहीं किया, हम बस सोचते हैं कि अगर उसे कुछ कम अंक मिले, तो वह पहले से भी अधिक योग्य है. इसलिए हमें पूरी उम्मीद थी कि वह बाहर जाएगा और इस खेल में रन बनाएगा. उसे जो कुछ भी मिलता है, वह उसका हकदार है, वह अपने खेल में बहुत मेहनत करता है और वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है.
19000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज
जो रूट चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद 19,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड को गेम में वापसी कराई, क्योंकि एक समय इंग्लैंड 112 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा चुका था. रूट ने बेन फॉक्स के साथ 114 रन की साझेदारी की. उन्होंने अपना 31वां टेस्ट शतक जड़ा. जो रूट के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं. उन्होंने 15,737 रन बनाए हैं.