टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. हालांकि भारत वापसी के लिए उन्हें अब भी इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल तीनों दिग्गजों को ‘फिट टू फ्लाई’ (उड़ान भरने के लिये फिट) परीक्षण से गुजरना होगा. तीनों ने ब्रिटेन के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिन का कोरेंटिन अवधि पूरा कर लिया है.
लेकिन स्वदेश रवाना होने से पूर्व उन्हें आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा ‘फिट टू फ्लाई’ परीक्षण में भी खरा उतरना होगा. भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण पिछले हफ्ते मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रद्द करना पड़ा था.
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार शास्त्री, अरूण और श्रीधर कोरोना से उबरने के बाद शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं. बताया गया है कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार उड़ान भरने के लिये फिट होना सुनिश्चित करने के लिये उनका सीटी स्कोर 38 से ज्यादा होना चाहिए, तभी वे उड़ान भर पायेंगे. लंबी फ्लाइट के लिये व्यक्ति का सीटी स्कोर 40 होना चाहिए.
तीनों भारतीयों कोचों को इस समय कोई लक्षण नहीं है और वे पूरी तरह से फिट हैं लेकिन प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद ही वे स्वदेश लौटने के लिये उड़ान भर सकते हैं. शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन पॉजिटिव आये थे. अरूण और श्रीधर को उनके करीबी संपर्क के चलते पृथकवास में रहना पड़ा. हालांकि बाद में ये दोनों भी पॉजिटिव आये थे.
जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी पॉजिटिव आने के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर पांचवें टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया जिससे इसे रद्द करना पड़ा. माना जा रहा है कि शास्त्री अपनी किताब के लांच के दौरान ही संक्रमित हुए थे क्योंकि इस कार्यक्रम में करीब 150 अतिथि मौजूद थे और सभी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था.