IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का पहला मैच नागपुर में खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की. पहले मैच में जीत के बाद भारत इस सीरीज में अब 1-0 से आगे है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों पर भी बल दिया.
रोहित शर्मा ने गुरुवार को मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम कुछ खास हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहती. लेकिन जितना हो सके सभी चीजें सही करना चाहेंगे जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘कुछ खास नहीं. कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें. ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं.’’
भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं क्योंकि टीम लगभग छह महीने के बाद वनडे मैच खेल रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस प्रारूप में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है.’’
रोहित ने कहा कि यह थोड़ा लंबा प्रारूप है जहां आपके पास खेल में वापसी करने का समय होता है. जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी. आपको वापसी करने कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया. भारत लगभग छह महीने बाद वनडे मैच खेल रहा था, इसलिए यह जीत टीम के लिए महत्वपूर्ण थी. उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है, सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था.’’
गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश दिखे रोहित
रोहित ने भारतीय गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं. इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे. हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय ऐसी चीजें हो सकती हैं.’’
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और बेन डकेट ने शुरुआत में ही धमाकेदार बल्लेबाजी करके भारत के ऊपर दबाव बना दिया था. लेकिन हार्दिक पांड्या के पहले विकेट लेने के बाद हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई, जिसकी बदौलत भारत इंग्लैंड को 250 से कम के स्कोर पर रोकने में सफल रहा.
अक्षर पटेल को बताया जीत का असली हीरो
रोहित ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तारीफ की जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 47 गेंद में 52 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें मध्य में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था. हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो.’’
रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितना बेहतर हुआ है, खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला. हम उस समय थोड़ा दबाव में थे, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी और गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’’
भारतीय टीम 249 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 221 रन के स्कोर से छह विकेट पर 235 रन पर पहुंच गई. एक छोटी सी बाधा को छोड़कर भारत ने लगभग सही प्रदर्शन किया और चार विकेट की जीत से शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास के रथ पर सवार है. अगला वनडे मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा, जिसके और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
IND vs ENG: अक्षर पटेल को बल्लेबाजी में मिला प्रमोशन, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-गंभीर का मास्टरस्ट्रोक
IND vs ENG: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा की सलाह कर गई काम