india vs england lord’s test : टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लॉर्ड्स में भारत की धमाकेदार जीत की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की टीम को डरपोक भी कह डाला. सचिन ने यह भी बताया कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
सचिन ने भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जब अंग्रेज कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली, उसी समय उन्होंने भारत की जीत का दावा कर दिया था. साथ ही उन्हें रूट के फैसले पर हैरानी भी हुई थी. उन्होंने कहा, जब मैंने टॉस जीतकर जो रूट को भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए देखा, तो मैं वास्तव में हैरान था और मुझे लगा कि यह अपने आप में एक संकेत था कि इंग्लैंड हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित था.
Also Read: T20 World Cup 2021: कब, कहां और कितने बजे होंगे सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा Schedule
सचिन ने बताया कि शुक्रवार को ही एक दोस्त को बताया था कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे. हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये वे (पहली पारी में) शानदार थे.
सचिन ने कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म का बचाप किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने कहा, विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती है. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं.