14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: सरफराज खान ने सचिन के स्टाइल में लगाया चौका, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धूम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. सरफराज खान ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 255 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. धर्मशाला में भारत का पूरा दबदबा दिख रहा है. भारत ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. यह लंबे समय के बाद हुआ कि शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने एक पारी में अर्धशतक बनाया. इनमें से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. गिल के बल्ले से काफी समय बाद शतक निकला है. यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल ने अर्धशतक बनाए. सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन जारी रखा और पांच पारियों में अपना तीसरा अर्धशतक बनाया.

IND vs ENG: सरफराज खान ने बनाए 56 रन

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने आक्रामक पारी खेली और 60 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. उनका एक चौका थर्ड मैन की ओर गया, जो उन्हें बिल्कुल महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टाइल में लगाया था. एक फ्लाइटेड गेंद पर वह लगभग पूरी तरह बैठ गए और आखिरी छणों में गेंद को बल्ले से छू दिया. गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री की ओर गई और उन्हें चौका मिला. सरफराज के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

08031 Pti03 08 2024 000212B
Sarfaraz khan

IND vs ENG: रोहित और गिल ने ठोका शतक

सरफराज खान को इसी टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला है और उन्होंने चयनसमिति को निराश नहीं किया. मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल पूरी तरह कंट्रोल में दिखे. दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. रोहित आउट भी हुए तो पार्टटाइम बॉलर बेन स्टोक्स की गेंद पर. स्टोक्स ने उन्हें अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित ने 103 रन बनाए. उसके बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया और 110 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की.

IND vs ENG: डेब्यू करने वाले पडिक्कल ने जड़ा पचासा

रोहित और गिल के एक्शन के बाद बारी थी डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल की. पडिक्कल ने 103 गेंद का सामना किया और अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 65 रन बनाए. सरफराज खान को रवींद्र जडेजा के ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने तेजी से रन बनाए. सरफराज ने चाय के बाद पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवाया. उसके बाद रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल जल्दी-जल्दी आउट हुए.

IND vs ENG: बशीर ने चटकाए 4 विकेट

इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने चार विकेट अपने नाम किया. बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे. मार्क वुड सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 15 ओवर में 89 रन लुटाए और उनको कोई सफलता नहीं मिली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर जमे हुए थे. उन्होंने विकेटों की गिरने की रफ्तार पर ब्रेक लगाया और पारी को आज खत्म होने से रोका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें