26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से हारा भारत, इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही पूरा किया लक्ष्य, श्रेयस अय्यर चमके

India Vs England 1st टी20 Match Live Cricket Score Narendra Modi Stadium News Updates In Hindi | England won by 8 wickets अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टी-20 मैच आज मोटेरा स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 3-1 से हराया है. अब पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भी भारत अपने नाम करना चाहेगा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम का हौसला बुलंद है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

लाइव अपडेट

इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने मोटेरा स्टेडियम में भारत को पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 124 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवर में ही 130 रन बना लिए.

49 के निजी स्कोर पर जेसन रॉय हुए आउट

जेसन रॉय के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. वाशिंगटन सुंदर ने रॉय को 49 रन पर आउट कर दिया है.

इंग्लैंड को पहला झटका, जोस बटलर आउट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आउट हो गये हैं. बटलर के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है.

जोस बटलर और जेसन रॉय कर रहे हैं पारी की शुरुआत

इंग्लैंड की ओर जोस बटलर और जेसन रॉय पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. दोनों काफी संभलकर खेल रहे हैं. बटलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रॉय ने 20 रन बना लिए हैं.

अय्यर के अर्धशतक से भारत ने बनाए 124 रन

भारत ने 7 विकेट खोकर पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 124 रन बनाए. केवल श्रेयस अय्यर ही बड़ी पारी खेल पाए. उन्होंने 67 रन बनाए.

टीम इंडिया को सातवां झटका, श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर सातवें विकेट के रूप में आउट हो गये हैं. उन्होंने 67 रन बनाए.

शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट

शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. भारत का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति पर 105 रन है.

हार्दिक पांड्या आउट, भारत को छठा झटका

हार्दिक पांड्या के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

श्रेयस अय्यर के 50 रन पूरे

टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अय्यर ने 36 गेंद में अपना 50 रन पूरा किया.

ऋषभ पंत 23 रन बनाकर आउट

ऋषभ पंत के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. पंत के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 48 रन था. इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं.

भारत को तीसरा झटका, शिखर धवन आउट

शिखर धवन के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत को 20 रन ही तीन झटके लगे हैं. श्रेयस अय्यर क्रीच पर मौजूद हैं.

ICC Test Player Rankings : पंत ने आईसीसी रैंकिंग में रचा इतिहास, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे

बिना खाता खोले विराट कोहली आउट

कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत आए हैं. कोहली का विकेट आदिल राशिद ने लिया.

भारत को पहला झटका, केएल राहुल आउट

केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. जाेफ्रा ऑर्चर की गेंद पर राहुल एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गये हैं. कप्तान विराट कोहली उनकी जगह पर बल्लेबाजी करने क्रीच पर पहुंचे हैं.

एक ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 2 रन

आदिल राशिद की गेंदबाजी पर भारत एक ओवर की समाप्ति पर दो रन बनाए हैं.

केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर पहुंचे

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर लेकर स्पिनर आदिल राशिद आ रहे हैं.

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, जाने कब और कहां होगा मैच... कौन-कौन होंगे भारतीय टीम में?

भारत की प्लेइंग XI

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेट कीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत का प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल.

नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, शिखर धवन करेंगे पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नहीं खेल रहे हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को टीम में जगह मिल गयी है. केएल राहुल के साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे.

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.

सीरीज पर कब्जा के साथ टीम संयोजन पर होगी कोहली की नजर

भारत शुक्रवार से जब यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भिड़ेगा तो उसकी नजरें सीरीज जीतने के अलावा अपनी मेजबानी में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ‘परफेक्ट' संयोजन तलाशने पर टिकी होंगी. कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस श्रृंखला के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा. भारतीय कप्तान इसके लिए इयोन मोर्गन की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम से बेहतर प्रतिद्वंद्वी की उम्मीद नहीं कर सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें