भारत ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत ने चौथे दिन लंच के बाद ही इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया, जबकि मेहमान की जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत की ओर से बल्लेबाज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पहली पारी में जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर टीम के स्कोर को 396 तक पहुंचाया. वहीं, दूसरी पारी में गिल ने शानदार शतक बनाकर टीम को 255 रन बनाने में मदद की. जसप्रीत बुमराह के छह विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 263 रन पर समेटा. दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. बुमराह के अलावा दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.
A terrific Test match comes to an end in Vizag with #TeamIndia completing a 106-run win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GSQJFN6n3A
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
भारत की पहली पारी : 396 रन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. बल्ले से रोहित एक बार और फेल हुए. रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से जायसवाल ने थामे रखा और विकेटों की पतझड़ के बीच भी उनके इरादे नहीं डिगे और उन्होंने 209 रन बनाए. पहली पारी में इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया.
Also Read: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सटीक यॉर्कर पर आया वकार यूनिस का बयान, कहा- ये बुमराह मैजिक
इंग्लैंड की पहली पारी : 253 रन
वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के आक्रमण के आगे पूरी तरह लाचार दिखी. बुमराह ने छह विकेट चटकाए, जिनमें ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स, टॉम हर्टले और जेम्स एंडरसन के विकेट शामिल थे. पहली पारी में केवल सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की 76 रनों की पारी खेली. स्टोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए. बाकी कोई बल्लेबाज 30 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. पहली पारी में कुलदीप यादव ने तीन और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किए.
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
भारत की दूसरी पारी : 255 रन
पिछले कई पारियों से खराब प्रदर्शन से जूझ रहे स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को शतक जड़कर करार जवाब दिया. गिल का शतक ऐसे समय में आया, जब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. गिल ने 104 रनों की बहादुरी भरी पारी खेली. उसके बाद केवल अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए. कोई भी और भारतीय बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू पाया. नतीजा यह हुआ कि टीम 255 पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया.
Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल की जगह सरफराज खान कर रहे हैं फिल्डिंग, बीसीसीआई ने बताई यह वजह
📸📸
Final wicket feels 🙌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0yx6y4tR8D
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
इंग्लैंड की दूसरी पारी : 292 रन
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन तीसरे दिन के अंत में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेत को आउट कर दिया. उन्होंने 27 गेंद पर 28 रन बनाए. इंग्लैंड अपनी ‘बैजबॉल’ शैली को दिखाने के लिए तैयार था. लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में अक्षर पटेल ने रेहान अहमद को आउट कर दूसरा झटका दे दिया. उसके बाद अश्विन ने दो और विकेट चटकाए और इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया. बाकी काम जसप्रीम बुमराह ने किया. उन्होंने दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के नाम इस मैच की दोनों पारियों में नौ विकेट रहे.