भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. भारत टीम को हैदराबाद मेन खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पहले टेस्ट मैच को जीत लिया था. खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ओली पोप ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ भारत पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरा झटका लगा. दरअसल, आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी नियमों को तोड़ने का आरोप लगा. बहरहाल, इसके लिए अधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह को फटकार का सामना करना पड़ा है.
Indian pacer Jasprit Bumrah has been given an official reprimand for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct for an incident on the fourth day of India's first Test against England in Hyderabad. The incident occurred in the 81st over of England's second innings when Bumrah… pic.twitter.com/VK2AVOlawk
— ANI (@ANI) January 30, 2024
Also Read: IND vs NZ U19: बारिश बन सकता है मैच में विलेन, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, इस बीच वह जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह और ओली पोप के बीच टकराव देखने को मिला. बता दें पहले टेस्ट में बतौर गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट झटके. बहरहाल, अब आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी या अंपायर के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क में आते हैं तो उसे दोषी करार दिया जाता है.
Also Read: क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं MS Dhoni, चाहर ने किया खुलासा
बता दें, जसप्रीत बुमराह पर फाइन नहीं लगाया गया. क्योंकि पिछले 24 महीनों में उन्होंने पहली बार ऐसा किया. लेकिन जसप्रीत बुमराह के खाते में एक डिमेरिट प्वॉइंट्स जोड़ा गया. इससे पहले मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने जसप्रीत बुमराह पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था.
यह बताना जरूरी है कि जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक नेगेटिव अंकों तक पहुंचता है, तो उसे निलंबन लगाया जा सकता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 से प्रतिबंध के बराबर होते हैं. डिमेरिट अंक 24 महीने की अवधि तक बने रहेंगे, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है.
Also Read: IND vs NZ U19: सुपर 6 का पहला मैच आज, मुफ्त में देखें ये मुकाबला