Ind vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 1:30 से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. जबकि न्यूजीलैंड टीम भी पाकिस्तान को हराकर बुलंद हौसलों के साथ भारत दौरे पर आई है. वहीं हैदराबाद में भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. जबकि कीवी टीम यहां पर पहली बार वनडे मैच खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपने रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी.
आपको बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया यहां पर पिछले 12 साल से कोई भी वनडे मैच नहीं हारी है. ऐसे में पहले मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. भारतीय टीम हैदराबाद में आखिरी बार साल 2009 में हारी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करीबी मुकाबले में 3 रन से हराया था. जिसके बाद 2011 से टीम इंडिया यहां पर अजेय है. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को मात दी है. हालांकि भारतीय टीम ने यहां पर 50 फीसदी मैच जीते हैं.
न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड सातवीं बार वनडे सीरीज खेलने भारत दौरे पर आया है. रिकॉर्ड की बात करें तो कीवी टीम साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम इतिहास बदलना चाहेगी.
Also Read: IND vs NZ ODI Live: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, मैच से पहले जानें सबकुछ
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक / शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, मोहम्मद. शमी, मो सिराज.
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डौ ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन.