21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz, 2nd Test: हार की कगार पर भारत, 12 साल बाद सीरीज भी गंवानी पड़ेगी

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैड के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम 7 विकेट खोकर हार के कगार पर है. टीम इंडिया को 359 रन का लक्ष्य मिला है. कीवी गेदबाज मिचेल सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों के सामने अबूझ पहेली बन गए हैं. पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद इस पारी में भी कहर बन कर टूट रहे हैं.

Ind vs Nz: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. भारत के नायकों ने बल्लेबाजी में पूरी तरह निराश किया. पहली पारी में 103 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी मिले 359 रन के लक्ष्य को पाने में मेन इन ब्लू फुस्स साबित हुए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी के 0 स्कोर के बाद दूसरी पारी में भी 8 रन ही बना पाए. कोहली भी पिच पर संघर्ष करते नजर आए. ऋषभ पंत भी शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए. 

आज मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की तो 198 रन के स्कोर में मात्र 53 रन जोड़कर ही पूरी पारी समाप्त हो गई. लेकिन तब तक भारत के लिए 359 रन का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टंग गया था. आज की भारतीय बॉलिंग के नायक रहे रवींद्र जडेजा ने फटाफट 3 विकेट निकाले और अंतिम में एक शानदार रन आउट भी किया. रविचंंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 4, जडेजा ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की दोनों पारियों में सभी विकेट स्पिनर्स ने ही निकाले हैं. इस सीरीज में अब तक भारत के गेंदबाजों ने ही टीम के प्रदर्शन को थाम कर रखा है. 

26101 Pti10 26 2024 000031A
Pune: india’s ravindra jadeja celebrates the wicket of new zealand’s ajaz patel on the third day of the second test cricket match between india and new zealand, at the maharashtra cricket association stadium, in pune, saturday, oct. 26, 2024. Pti photo

भारत के लिए यशस्वी ने शानदार 77 रन की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा और कोई भी मैदान पर टिक नहीं सका. के. एल. राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और 23 रन ही बना सके. पिछले मैच के शतकवीर सरफराज खान भी सस्ते में निपट गए. पहले मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया था. बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के बाद टीम के सामने मैच में हार के साथ-साथ सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है. 

भारतीय टीम के नाम दर्ज हो रहे शर्मनाक रिकॉर्ड

2012 के बाद भारत ने भारतीय जमीन पर मात्र 4 मैच ही गंवाए थे. जिन चार मैचों को भारत ने गंवाया था, उनमें से दो ऑस्ट्रेलिया और दो इंग्लैंड के खिलाफ थे. अब सीरीज हारना भारत के लिए और भी शर्मिंदगी की बात होगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में सीरीज गंवाई थी. इस सीरीज में भारतीय टीम अपने नाम बुरे रिकॉर्ड ही बना रही है. पहले 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच हारना. 91 साल बाद न्यूनतम स्कोर बनाना. अब 12 साल बाद टेस्ट मैच हारने की कगार पर खड़े होना. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दावेदार, वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो की टीम इंडिया को लगाातार हार का सामना करना पड़ रहा है और वह भी अपनी ही धरती पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें