IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सत्र तनावपूर्ण रहा. लंच से पहले अंतिम ओवर के दौरान डेरिल मिशेल और रोहित शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह मुद्दा तब उठा जब मिशेल ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पोजिशन पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान के बड़बड़ाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद रोहित शर्मा, मिशेल के पास गए और बल्लेबाज के साथ गंभीर चर्चा की. दोनों के बीच कहासुनी के बाद खेल कुछ देर के लिए रुक गया. उस समस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने काफी शोर मचाया और रोहित का समर्थन किया. उस समय मैदानी अंपायरों के हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना ही मामला शांत हो गया.
#IndvNZ Sarfaraz Khan putting pressure…
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) November 1, 2024
Talking as Daryl Mitchell takes strike..
Daryl Mitchell complains to square leg umpire about this behaviour..
Rohit comes in and talks to mitchell..
Things heating up.. pic.twitter.com/KJqCs8Uzta
IND vs NZ: अंपायरों को करना पड़ा हस्तक्षेप
हालांकि, यह ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ देर बार सरफराज खान ने फिर से वही काम किया और अंपायरों को बीच में हसतक्षेप करना पड़ा. मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सरफराज खान को कड़ी चेतावनी दी. वानखेड़े में चल रहे टेस्ट के पहले दिन ब्रेक के दौरान रिचर्ड इलिंगवर्थ को दोनों खिलाड़ियों से बात करते देखा गया. सिली पॉइंट पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान को लगातार डेरिल मिशेल और विल यंग पर तंज करते देखा गया, जिससे दोनों बल्लेबाज नाराज हो गए और इसकी शिकायत अंपायर से कर दी.
Bowling brilliance ✨
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
Recap Ravindra Jadeja's skilful five-wicket haul in Mumbai 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja https://t.co/gQIWktNswi
M.S. Dhoni: शेयर मार्केट, रिलेशन और ट्रंप के साथ गोल्फ, धोनी ने क्या-क्या कहा
IND vs NZ: रवींद्र जडेजा के ‘पंजे’ से ढेर हुए कीवी, न्यूजीलैंड पहली पारी में 235 पर सिमटा
IND vs NZ: सरफराज कर रहे थे बल्लेबाजों को परेशान
यह घटना 32वें ओवर की शुरुआत से पहले हुई. अंपायरों ने बल्लेबाजों की ओर से शिकायत मिलने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा और सरफराज को अपने पास बुलाया और दोनों के साथ गंभीर बातचीत की. रोहित शर्मा ने अंपायर के साथ चर्चा की और कुछ ही देर में विराट कोहली भी चर्चा में शामिल हो गए. कमेंटेटरों ने भी इस बात की चर्चा की कि डेरिल मिशेल ने अंपायर से शिकायत की थी कि सरफराज खान की बकबक उन्हें बल्लेबाजी करते समय परेशान कर रही थी. पूरा मामला रोहित और मिशेल के बीच कहासुनी के बाद खत्म हुआ.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. पूरी टीम पहले ही दिन 66 ओवर के अंदर 235 रनों की ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए. भारत ने पहले ही सेशन में मेजबान टीम के तीन विकेट चटकाकर बढ़त हासिल कर की. सुंदर जब से टीम में शामिल हुए हैं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. अब भारतीय बल्लेबाजों को पहली पारी में एक बड़ा स्कोर करना होगा.