12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: रवींद्र जडेजा 10 विकेट से बस एक कदम दूर, दूसरी पारी में पस्त हुआ न्यूजीलैंड

IND vs NZ: भारत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में कामयाब रहा है. भारतीय गेंदबाजों के कमाल से तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड के 9 विकेट 147 के स्कोर पर चटका दिए हैं. जडेजा को अपने 10 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

IND vs NZ: वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी चरमरा गई है. भारत पहली पारी में 263 रन बनाने में कामयाब रहा और दूसरे ही दिन न्यूजीलैंड ने अपने 9 बल्लेबाजों को खो दिया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और कीवी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 3 सफलता अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मिली. आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने स्टंप तक 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए है. भारत तीसरे दिन की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने का लक्ष्य रखेगा.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज आउट

न्यूजीलैंड ने अब तक 143 रनों की बढ़त बनाई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीसरे दिन लक्ष्य हासिल कर इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. विल यंग ने बहादूरी दिखाई और 100 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली. 26 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. डेवोन कॉनवे के बल्ले से 22 रन निकले. भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहले ही ओवर में दिलाई. उन्होंने कप्तान टॉम लैथम के स्टंप उखाड़ दिए. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया. जडेजा शानदार फॉर्म में हैं.

IND vs NZ: आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के कप्तान का उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो

IND vs PAK: 6 ओवर में 119 रन बनाकर भी पाकिस्तान से हारा भारत, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

IND vs NZ: पहली पारी में जडेजा ने चटकाए थे 5 विकेट

पहली पारी में भी रवींद्र जडेजा ने 5 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया था. 4 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए थे. भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ने एक बार फिर निराश किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में भारत ने 263 रन जरूर बनाए, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर फेल हो गए. इस सीरीज के एक मैच में 150 रन जड़ने वाले सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. शुभमन गिल ने एक छोर को थामे रखा और 90 रनों की बहत्वपूर्ण पारी खेली.

02111 Pti11 02 2024 000240A
Ind vs nz: ravindra jadeja celebrates with virat kohli after taking the wicket of matt henry

IND vs NZ: रोहित, कोहली, सरफराज फेल

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में 60 रन बनाए. पहली पारी में गेंद से कमाल करने वाले सुंदर ने भी नाबाद 38 रन बनाकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने मे मदद की. भारत के 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए, इनमें दो बड़े नाम कोहली और सरफराज के हैं. रोहित ने सरफराज को इस टेस्ट मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. न्यूजीलैंड के ओर से एजाज पटेल सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया. यह मुकाबला भी तीसरे ही दिन समाप्त होता दिख रहा है. न्यूजीलैंड ने दो शुरुआती मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें