20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के हाथ में फाइनल का टिकट! 2019 में इंडिया को धूल चटाने वाला कीवी गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. चूंकि, मुकाबला भारत में ही हो रहा है तो यह साफ है कि क्राउड सपोर्ट तें इंडिया को ही मिलेगा. लेकिन, भारतीय फैंस के जहन में साल 2019 का वो सेमीफाइनल का मुकाबला भी जरुर रहेगा.

IND vs NZ Semi Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. चूंकि, मुकाबला भारत में ही हो रहा है तो यह साफ है कि क्राउड सपोर्ट तें इंडिया को ही मिलेगा. लेकिन, भारतीय फैंस के जहन में साल 2019 का वो सेमीफाइनल का मुकाबला भी जरुर रहेगा. लेकिन इस बीच भारत के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही आई. जी हां, इस मुकाबले में कीवी का एक खिलाड़ी नहीं खेलेगा जिसने साल 2019 में भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया था. केएल राहुल और रोहित शर्मा को 1 रन पर आउट करने वाला वो घातक गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हो गया है.

जी हां, हम बात कर रहे है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की. साल 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में 10 ओवर में मात्र 37 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हेनरी एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. ऐसे में भारत के लिए यह तो अच्छे संकेत नजर आ रहे है. लेकिन, न्यूजीलैंड के एक और गेंदबाज और फिलहाल भारत की सबसे बड़ी परेशानी लॉकी फर्ग्यूसन ने बयान दिया है और कहा है कि हम मजबूत है.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने बुधवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले भारतीय बल्लेबाजों को आगाह करते हुए सोमवार को यहां कहा कि तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है. मैट हेनरी दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए लेकिन फर्ग्यूसन का मानना है कि टीम को उनकी बहुत अधिक कमी नहीं खलेगी.

फर्ग्यूसन ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के अभ्यास सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. हेनरी की अनुपस्थिति हमारी टीम में शून्य पैदा करती है लेकिन उनके बिना भी हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है.’ इसलिए हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि मैट हेनरी के बाहर हो जाने के बाद टिम साउदी को अंतिम एकादश में जगह मिली और फर्ग्यूसन का मानना है कि उनका अनुभव काफी मायने रखेगा.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट के लिहाज से देखें तो टिम साउदी टीम में काफी अनुभव जोड़ते हैं. वह टेस्ट, टी20 और वनडे में कप्तानी कर चुके हैं तथा यह अनुभव काफी मायने रखता है. उन्हें भारत में खेलने का भी काफी अनुभव है जिससे मदद मिलेगी. फर्ग्यूसन ने यह भी बताया कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति के लिए अपनी रणनीति तैयार रखेगी. उन्होंने कहा, ‘आंकड़े निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में है, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, हम प्रत्येक परिस्थिति के लिए अपनी रणनीति तैयार रखेंगे. रणनीति पर कायम रहना महत्वपूर्ण होता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें