25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: सूर्यकुमार यादव की नजरें अब टेस्ट क्रिकेट पर, कहा- जल्द ही बुलावा आने वाला है

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना चाहते हैं और उन्हें यकीन है कि ऐसा जल्द ही होगा. रविवार को उन्होंने दूसरा टी20 शतक जड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 111 रनों का जानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलायी.

कई तरह के स्ट्रोक लगाने में माहिर और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनहोनी को होनी करने में विश्वास रखने वाले सूर्यकुमार यादव की निगाहें अब टेस्ट टीम में जगह बनाने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें लंबे प्रारूप में खेलने का बुलावा आ सकता है. सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर भारत की 65 रन से जीत के नायक रहे.

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव से जब टेस्ट टीम में जगह बनाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि आ रहा है, वह (टेस्ट टीम में चयन) भी आ रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले कई वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार ने कहा कि जब हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से शुरुआत की थी और मैं मुंबई की अपनी टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं. मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे प्रारूप में खेलने का भी आनंद उठाया है. उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जायेगा.

सूर्यकुमार यादव ने बनाये नाबाद 111 रन

सूर्यकुमार इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये थे और इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचाया और नाबाद 111 रन बनाये. सूर्यकुमार के खेल को देखते हुए लगता है कि उन्हें दो-तीन साल पहले ही राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी स्वीकार किया पूर्व में उन्हें नजरअंदाज किये जाने से उन्हें निराशा हुई. उन्होंने कहा कि मैं अक्सर अपने अतीत की बातें करता हूं. जब मैं अपने कमरे में होता हूं या अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा होता हूं तो हम दो-तीन साल पहले की स्थिति के बारे में बातें करते हैं. आज की परिस्थिति कैसी है और तब में और आज में क्या बदलाव हुआ, हम इस बारे में अक्सर बातें करते रहते हैं.

बेहतर क्रिकेटर बनने पर हमेशा ध्यान

सूर्यकुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर उस समय थोड़ा निराशा हुई थी लेकिन हम हमेशा इस पर ध्यान देते रहे कि अगर कुछ सकारात्मक है तो हमें उस तरफ ध्यान देना चाहिए. मैं कैसे बेहतर क्रिकेटर बन सकता हूं और कैसे आगे बढ़ सकता हूं. उन्होंने कहा कि उस समय के बाद मैंने अलग-अलग चीजों को आजमाया जैसे कि अच्छा भोजन करना, अभ्यास सत्र में पर्याप्त समय बिताना, सही समय पर सोना, जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है. सूर्यकुमार ने स्वीकार किया कि उनके कुछ स्ट्रोक उन्हें भी अचंभित कर देते हैं लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट से आगे निकलने की कोशिश नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें