आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं. भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने इस मुकाबले में अजेय बढ़त बनाई है. उन्होंने ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका को हराया. भारत ने प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम करने के लिए अमेरिका को 201 रनों के भारी अंतर से हराया भारत ने प्रतियोगिता के सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला मंगलवार 30 जनवरी को खेला जाएगा. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर सिक्स मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जाना है. ग्रुप ए लीडर के रूप में सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करने के बाद, भारत को मैंगांग ओवल में खेलने का फायदा मिलेगा, जहां उन्होंने प्रतियोगिता में अब तक अपने तीन मैच खेले हैं. शानदार जीत के बाद अब भारत का सामना कीवी टीम से होगा जो ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर थी. भारतीय टीम एक और फाइनल की तलाश में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखने की उम्मीद कर रही होगी. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में है, उसने टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने पहले दो मैचों में नेपाल और अफगानिस्तान को हराया लेकिन तीसरा गेम पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गए. न्यूजीलैंड अब अपने आगामी मैच में भारत से भिड़ते हुए जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. तो चलिए जानते हैं पहले सुपर 6 में पिच का फायदा किसे मिलेगा और मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका का मौसम कैसा रहेगा.
ब्लोमफोंटेन में मैंगौंग ओवल की क्रिकेट पिच एक संतुलित खेल प्रदान करती है. इस पिच की मदद बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मिलता है. वनडे मुकाबले में इस पिच पर सम्मानजनक स्कोर बनते हैं. इस पिच पर औसत स्कोर 248 है. वहीं, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 में से 15 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का पलड़ा भारी रहा है.
ब्लूमफ़ोन्टेन में मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को ब्लूमफ़ोन्टेन में वर्षा की लगभग 51 प्रतिशत संभावना है. ब्लूमफ़ोन्टेन में दिन के समय तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन के दौरान खेल स्थल पर आर्द्रता का स्तर लगभग 43 प्रतिशत और रात में 68 प्रतिशत रहेगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे. इसके अलावा आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकेंगे. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. भारत ने इस मैदान पर पहले भी मैच खेल रहा है ऐसे में भारत को इस मैदान की पिच की परख लगभग हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी.
उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी
ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), मेसन क्लार्क, सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, रहमान हेकमत, टॉम जोन्स, जेम्स नेल्सन, स्नेहिथ रेड्डी, मैट रोवे, इवाल्ड श्रेडर, लाचलान स्टैकपोल, ओलिवर तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन, रयान त्सोर्गस , ल्यूक वॉटसन