IND vs PAK ICC Mens T20 World Cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में जीत दिलाने वाले बाबर आजम इस समय सुर्खियों में छाये हुए हैं. हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है. खास कर भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार हराने के बाद बाबर पाकिस्तान में हीरो बन गये हैं. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं.
भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम ने 52 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाये थे और 10 विकेट से धमाकेदारी जीत दर्ज की. भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर जब चौके और छक्के मैदान पर जमा रहे थे और उनके एक-एक शॉट पर पाकिस्तानी फैन्स झूम रहे थे, उस समय बाबर आजम की मां अस्पताल में वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहीं थीं.
Also Read: IND vs PAK T20 WC: फाइनल में भारत-पाकिस्तान को देखना चाहता है यह दिग्गज क्रिकेटर, कह दी बड़ी बात
जब यह खबर मीडिया में आयी तो बाबर आजम की फैन्स की नजर में और भी इज्जत बढ़ गयी. फैन्स बाबर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बाबर की मां का वेंटीलेटर में होने की बात का खुलासा कप्तान के पिता आजम सिद्दीकी ने किया. बाबर के पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के कप्तान विश्व कप के तीनों मैच में बेहद तनावपूर्ण स्थिति में थे.
आजम सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिख, यह मेरे देश के लिए कुछ सच्चाई जानने का समय है. तीनों मैचों में जीत पर आप सभी को बधाई. हमारा परिवार एक बड़ी परीक्षा से गुजर रहा था. जिस दिन भारत के खिलाफ मैच था, उस दिन बाबर की मां वेंटिलेटर पर थी.