16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK : प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को आया गुस्सा, कहा- बेतुकी बातें करेंगे तो जवाब नहीं दूंगा

विराट कोहली से कप्तान छोड़ने के अपने फैसले को लेकर सवाल पूछा गया था. कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर किसी बहस में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई ‘मसाला' नहीं देंगे.

ICC Mens T20 World Cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीमइंडिया के कप्तान विराट कोहली एक सवाल पर भड़क गये और गुस्से में कहा, अगर बेतुकी बातें करेंगे तो सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगा.

दरअसल विराट कोहली से कप्तान छोड़ने के अपने फैसले को लेकर सवाल पूछा गया था. कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर किसी बहस में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई ‘मसाला’ नहीं देंगे.

Also Read: IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली ने शेयर किया मीम तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

कोहली ने पिछले महीने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में होने वाले इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ देंगे तो इसकी खूब चर्चा हुई.

Also Read: IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तैयार, विराट कोहली ने बाबर सेना को ललकारा

कोहली के इस फैसले पर कई तरह के विवाद हुये लेकिन कप्तान ने कहा कि वह बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहते है. कोहली ने कहा, मैंने पहले ही काफी कुछ बोल दिया है और मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कुछ और बोलने की जरूरत है.

इस सवाल पर चिढ़ते हुए कोहली ने कहा, हमारा ध्यान इस विश्व कप में अच्छा खेलने पर है और एक टीम के रूप में हमें जो करने की जरूरत है वह करना है. बाकी लोग उन चीजों को खोदने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं हैं और मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ऐसे किसी को मसाला दूं.

उन्होंने कहा, मैंने बहुत ईमानदारी से और खुले तौर पर चीजों को समझा दिया है. अगर लोगों को लग रहा है कि इसके अलावा और भी कुछ है जो मैंने पहले नहीं बताया है तो मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है. निश्चित रूप से ऐसा नहीं है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आजतक से बातचीत में कहा कि कोहली पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव नहीं था और यह उनका अपना फैसला था.

गांगुली ने कहा, विराट कोहली ने टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले से वो हैरान थे. गंगुली ने कहा, हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था. हमने उनसे कुछ नहीं कहा था. उन्होंने कहा, हम इस तरह की चीजें नहीं करते क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं इसलिए मैं समझता हूं. इतने लंबे समय तक सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहना बहुत मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें