टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 116 रनों पर रोक दिया है. अर्शदीप सिंह और आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
टीम की ओर से पुछल्ले बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे अधिक 33 रनों की पारी खेली. उसके पहले सलामी बल्लेबाज टोनी डे जोरजी ने 28 रन बनाए. तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट अपने नाम किए.
एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52 पर 6 विकेट था. 11वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो झटके लगे. अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने वाइड के रूप में पांच रन दिए.
मुकेश कुमार को आज कुछ खास सफलता नहीं मिली. अपने सात ओवर में मुकेश ने 46 रन दिए. आवेश खान ने आठ ओवर में तीन मेडन के साथ 27 रन दिए. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किया. कुलदीप को तीसरे ओवर में आखिरी विकेट मिला.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज असहज नजर आए. अर्शदीप, आवेश और मुकेश कुमार की तिकड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
भारतीय गेंदबाजों ने यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातर बल्लेबाजों को क्रीज से बाहर निकलने या बैकफुट पर जाने का मौका नहीं मिले. इस दौरान अर्शदीप और आवेश दोनों के पास हैट्रिक विकेट लेने का मौका था लेकिन वे चूक गये.
अर्शदीप पारी के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसेन को खाता खोले बगैर आउट करने के बाद पावरप्ले के अंदर चार विकेट चटकाए. इसमें आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले टोनी डी जोरजी (28) और हेनरिक क्लासेन (06) का विकेट भी शामिल है.
पावरप्ले के बाद गेंदबाजी आक्रमण पर आये आवेश ने अपनी पहली गेंद पर कप्तान एडेन मार्कराम (12) को अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया और फिर अपनी तेज गति से अनुभवी डेविड मिलर (02) को चकमा देकर चलता किया.
वियान मुलडर (शून्य) और केशव महाराज (04) को भी आवेश की गति से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हुई. आठवें क्रम के बल्लेबाज फेहलुकवायो ने 33 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. वह 49 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने के बाद अर्शदीप सिंह का पांचवां शिकार बने.
भारतीय बल्लेबाजों को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 50 ओवर में 117 रन बनाने होंगे. डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी.