26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू करने वाले हैं. रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया गया है.

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज से खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम को गीले मैदान पर पहले बल्लेबाजी करनी होगी. रात भर भारी बारिश की वजह से मैदान काफी गीला था और टॉस भी देर से हुई है. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें टीम इंडिया का कैप दिया गया है. रवींद्र जडेजा की जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई है. भारत को यहां गेंदबाजी को मदद पहुंचाने वाली पिच पर संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर.

भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Also Read: IND vs SA 1st Test: पहले दिन बारिश बनेगी विलेन, जानें सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर का वेदर अपडेट

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका 2014 से अब तक प्रदर्शन

  • 2014 : पारी और 280 रन से वेस्टइंडीज को हराया

  • 2016 : इंग्लैंड को 280 रन से हराया

  • 2016 : न्यूजीलैंड को 204 रन से हराया

  • 2018 : भारत को 135 रन से हराया

  • 2018 : पाक को छह विकेट से हराया

  • 2019 : इंग्लैंड को 107 रन से हराया

  • 2020 : श्रीलंका को पारी और 45 रन से हराया

  • 2021 : भारत से 113 रनों से हार

  • 2023 : वेस्टइंडीज को 87 रन से हराया

रोहित शर्मा ने कही यह बात

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं. हम यहां कई बार आ चुके हैं. पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी से हमारे प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हम पिच पर घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं. हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं. हम अपनी टीम और अपनी टीम की संरचना को लेकर काफी आश्वस्त हैं. हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ आए हैं. अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए. प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू करेंगे और अन्य तेज गेंदबाज शार्दुल, सिराज और बुमराह का साथ देंगे.

Also Read: IPL 2024: रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! चोटिल हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

भारत से कड़ी चुनौती की उम्मीद : बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट को कवर किया गया था, हम नमी का उपयोग करना चाहते हैं. हमें जल्दी विकेट की तलाश है. हमारे सभी लड़के काफी हद तक फिट स्थिति में आ गए हैं. लुंगी एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है. आज दो नवोदित कलाकार नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम टीम में आए हैं. हम भारत के खिलाफ चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ उतरना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हम अपनी तैयारी के साथ आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें