15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 2nd ODI: कांटे की टक्कर वाला होगा यह महामुकाबला! जानिए क्या कहता है JSCA का गणित?

पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में भारत को दो मैचों में जीत मिली है, एक मैच बेनतीजा रहा है तो दो मैचों में हार हाथ लगी. जेएससीए में अपने जीत के रिकॉर्ड को बढ़ाने के लिए भारत को कड़ी मशक्कत करनी पद सकती है. ऐसे में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले इस मुकाबले का रोमांचक हो सकता है.

India vs South Africa 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों की शृंखला का दूसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीम बीते शुक्रवार को ही रांची आ चुकी है. शनिवार को दोनों टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है. जहां भारत के लिए यह मुकाबला करो या मारो का मुकाबला साबित होगा वहीं, दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. एमएस धोनी के शहर में यह महामुकाबला रोमांचक होने के आसार है. ऐसे में जेएससीए में पूर्व के अंतर्राष्ट्रीय मैचों पर अगर नजर दौड़ाए तो भारत के लिए यह मुकाबला कांटे की टक्कर साबित हो सकता है.

क्या कहता है जेएससीए का इतिहास?

जेएससीए स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2013 में खेला गया था. इस वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता था. यह पहला मौका था जब भारतीय टीम रांची के जेएससीए में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्तूबर 2013 को भी जेएससीए में वनडे मुकाबला खेला जाना था लेकिन मैच बारिश की वजह से नहीं हो सकी थी.

आखिरी दो मैचों में झेलनी पड़ी हार

लगभग एक साल बाद नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम जेएससीए में उतरी थी जहां भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. लेकिन बात अगर आखिरी दो मुकाबलों की करें तो अक्तूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां भारत को 19 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2019 में भारत को 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में यह तो साफ होता दिख रहा है कि जेएससीए में भारत को दो बार जीत मिली तो दो बार हार का सामना भी करना पड़ा है.

Also Read: IND vs SA ODI:भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों की उमड़ी भीड़, टिकट की हुई कालाबाजारी

रोमांचक होगा मुकाबला!

अब तक हुए पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में भारत को दो मैचों में जीत मिली है, एक मैच बेनतीजा रहा है तो दो मैचों में हार हाथ लगी. जेएससीए में अपने जीत के रिकॉर्ड को बढ़ाने के लिए भारत को कड़ी मशक्कत करनी पद सकती है. ऐसे में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले इस मुकाबले का रोमांचक होना तय माना जा रहा है. जेएससीए के गणित के अनुसार यह मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होने की उम्मीद जतायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें