25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 3rd ODI: भारत के टॉप बल्लेबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन, निर्णायक होगा यह मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला आज गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला वनडे सीरीज के लिए निर्णायक होगा. भारत के पास 2018 के बाद फिर से इस देश में सीरीज जीतने का मौका है. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज गुरुवार को खेला जाएगा. सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. भारत अगर आखिरी मुकाबला जीतना होगा तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारत ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज 2018 में जीती थी. पिछले दोनों मुकाबलों में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई थी. रुतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार फेल हो रहे हैं, हालांकि पहले वनडे में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन करने हुए दोनों ही मैचों में अर्द्धशतक जड़ा है. एक बार फिर उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. जबकि गायकवाड़ के पास फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका है.

दोनों मैच में साई सुदर्शन का अर्द्धशतक

साई सुदर्शन ने पहले मुकाबले में नाबाद 55 और दूसरे मैच में 62 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पहले मैच में 5 और दूसरे में 4 रन बनाया. पहले जोहान्सबर्ग और पोर्ट एलिजाबेथ में, भारत की पहली विकेट की साझेदारी 23 और 4 रन पर टूट गई. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स ने दूसरे मुकाबले में 130 रनों शानदार साझेदारी की जो भारत की 8 विकेट से हार में अहम साबित हुई

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: साई सुदर्शन और केएल राहुल ने बचाई भारत की लाज, पूरी टीम 211 पर ऑल आउट

दक्षिण अफ्रीका के लिए टोनी का पहला शतक

टोनी डी जोरजी ने पिछले मैच में अपना पहला शतक बनाया. भारत के शीर्ष क्रम की बात करें तो तिलक वर्मा अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी शानदार रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह कमजोर पड़ते दिख रहे हैं. मध्यक्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी पहले मैच में श्रेयस अय्यर के कंधे पर थी और उन्होंने पचासा भी जड़ा था, लेकिन बाद के दो वनडे के लिए वह मौजूद नहीं हैं. ऐसे में गायकवाड़ और तिलक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

अर्शदीप और आवेश ने पहले मैच में दिलाई जीत

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पहले वनडे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मेहमान टीम को नेस्तानाबूत कर दिया था. पूरी टीम 116 रन पर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 27.3 ओवर में पवेलियन में थे. अर्शदीप ने पांच और खान ने चार विकेट चटकाए थे. आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया था. भारत ने वह मुकाबला दो विकेट खोकर 200 गेंद शेष रहते ही जीत लिया था.

Also Read: साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में जड़ा नाबाद अर्द्धशतक, कहा – सपने सच होते हैं…

दूसरा वनडे हार गया भारत

दूसरे मुकाबले की बात करें तो बल्लेबाजी में संघर्ष के बाद गेंदबाजों को भी कोई खास सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 के स्कोर पर आउट हो गई. जवाब में गेंदबाजों से काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारत को पहली सफलता 28वें ओवर में मिली, जब सलामी बल्लेबाजों ने 130 का स्कोर जोड़ लिया था. अर्शदीप सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई बाद में रिंकू सिंह ने एक विकेट चटकाया.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह , श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, वियान मुल्डर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें