17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बुधवार से शुरू हो रहा है. इस मैच को भारत हर हाल में जीतना चाहेगा. जसप्रीत बुमराह कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बुमराह ने केपटाउन के न्यूलैंड्स पार्क में ही 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स पार्क में शुरू होगा. इस सीरीज में भार 0-1 से पीछे है. पहले मैच में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारत अब सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. जसप्रीत बुमराह ने 2018 में केप टाउन के न्यूलैंड्स में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. करीब 5 साल बाद वह उसी स्थान पर एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. उनके पास टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी जवागल श्रीनाथ और स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

डेब्यू टेस्ट में चटकाए थे 4 विकेट

भारतीय टीम जब केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नए साल में मैदान पर उतरेगी तो जसप्रीत बुमराह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में इसी मैदान पर बुमराह ने दो पारियों में चार विकेट के साथ सबसे लंबे प्रारूप की शुरुआत की थी. बुमराह ने तब से भारत की ऐतिहासिक विदेशी टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां तक ​​​​कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर दो बार जीत हासिल की है.

Also Read: IPL: कौन हैं सुशांत मिश्रा, जिसपर गुजरात टाइटंस ने लगाई करोड़ों की बोली, बुमराह हैं रोल मॉडल

बुमराह ने नाम टेस्ट में 132 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने कुल मिलाकर अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 21.84 की औसत से 132 विकेट लिए हैं. जिसमें आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. उनका 32वां टेस्ट खास होगा, क्योंकि इस तेज गेंदबाज के पास कुछ रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका होगा. बुमराह ने न्यूलैंड्स में अब तक केवल दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं और उन्हें इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन से आगे निकलने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है. ऐसे में वह केपटाउन में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सक्रिय मेहमान गेंदबाज बन जाएंगे.

टेस्ट में केपटाउन में किसी मेहमान गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट

खिलाड़ी और देश का नाम – विकेट

कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड) – 25

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) – 17

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 16

जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड) – 15

जॉन फेरिस – 13

Also Read: Golden Boy नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को दी खास सलाह, ऐसा करने से गेंद की रफ्तार होगी और तेज

शेन वॉर्न की बराबरी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह अगर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में सात विकेट ले लेते हैं तो वह इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे जहां 17 विकेट साथ शेन वॉर्न हैं. इसके अलावा, वह न्यूलैंड्स में टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं. वह जवागल श्रीनाथ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो इस समय यहां खेले गए सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 11 विकेट हैं.

केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

जवागल श्रीनाथ – 12

अनिल कुंबले – 11

जसप्रीत बुमराह – 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें