IND vs SA: सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत ने द. अफ्रीका को 11 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. सेंचुरियन के मैदान पर द.अफ्रीका ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए. जवाब में द. अफ्रीका 207 रन ही बना सका. भारत के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद शतक लगाया. द. अफ्रीका की तरफ से पारी के अंत में मार्को जानसेन ने तेज तर्रार पारी खेलकर जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.
तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की शानदार साझेदारी
भारतीय पारी में पिछले मैच की तरह संजू सैमसन इस मैच में भी बिना खाता खोले मार्को जानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. तिलक ने नाबाद रहते हुए आठ चौके और 7 छक्के के साथ 56 गेंदों में 107 रन बनाए. अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये. तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाये. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े.
बीच के ओवरों में केशव महाराज ने रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की लेकिन तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को 219 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे और मात्र 1 रन बना सके. मैच में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह ने अंत में तिलक वर्मा का बखूबी साथ दिया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. द. अफ्रीका ने अपने छह खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई. भारतीय बल्लेबाजों ने कोएट्जी को निशाना साधते हुए उनके तीन ओवर में 51 रन ठोंक डाले. केशव महाराज और एंडिल सिमलेन सबसे सफल रहे, उन्होंने 2-2 विकेट लिए.
अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीका पस्त
दूसरी पारी में 220 रन का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की. रिकी रिकेलटन और रीजा हेंडरिक्स ने पहले पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. भारत को पहली सफलता अर्शदीप ने रिकेलटन को बोल्ड कर दिलाई. रीजा हेंडरिक्स को वरूण चक्रवर्ती ने पगबाधा आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. कप्तान एडेन माक्ररम और ट्रिस्टन स्टब्स भी ज्यादा नहीं चल पाए.
हालांकि हेनरी क्लासेन और मार्को जानसेन ने मध्यक्रम में द. अफ्रीका के लिए तेज पारी खेलने का प्रयास किया. क्लासेन ने चक्रवर्ती को तीन छक्के जड़कर भारतीय खेमें खलबली मचा दी लेकिन उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी. मार्को जानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आये थे. उन्होंने 17 गेंद में पांच छक्के और चार चौकों की मदद से अपनी टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. लेकिन अर्शदीप सिंह ने जानसेन को तीन गेंद बाकी रहते पगबाधा आउट करके भारत को चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अपराजेय बढत दिला दी. भारत की ओर से अर्शदीप ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.
चार मैचों की सीरीज में भारत ने पहला और तीसरा मैच जीत कर सीरीज में 2-1 से लीड ले ली है. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच कल शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा .