IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का प्रयास करेगी. पहला मुकाबला भारत ने शानदार ढंग से जीता. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 214 रनों का लक्ष्य दिया था, श्रीलंका की टीम 170 के स्कोर पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को हराने में अहम भूमिका निभाई. रियान पराग ने 8 गेंद में ही 3 विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
सूर्या ने सुधार पर दिया बल
टॉस हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. हमने एक बदलाव किया है. दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को शामिल किया गया है. पहले तीन बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला और एकमात्र चिंता गेंदबाजों की लाइन है. यह एक इस्तेमाल की गई पिच है और उम्मीद है कि बाद के हिस्से में स्पिन खेल में आएगी. सूर्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. मौसम थोड़ा अनुकूल है और दूसरी पारी में विकेट बेहतर रहने की उम्मीद है. जब आप कोई गेम जीतते हैं, तब भी हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है. आप सीखते रहते हैं और सुधार करते रहते हैं. गिल बाहर हो गए क्योंकि उन्हें गर्दन में ऐंठन की समस्या थी, सैमसन को शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंकाई टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे
भारतीय टीम : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद, शिवम दुबे.