IND vs SL 1st T20 Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (3 जनवरी) से तीन टी20 मैचों सीरीज जाएगी. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलांकाई टीम से भिड़ंगी. भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए जानते हैं भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना गया है. वहीं दोनों टीमों के बीच अबतक 9 टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. श्रीलंका ने अबतक भारत में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 9 टी20 सीरीज में 7 बार भारत ने और केवल एक बार श्रीलंका ने सीरीज जीती है जबकि 1 बार सीरीज ड्रा रही.
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडिटम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है. इस पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से बैट पर आती है. इस वजह से बल्लेबाजी करना आसान रहता है. हालांकि इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. खासकर तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छी मूवमेंट मिलती है.
Also Read: BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट, आईपीएल पर भी बड़ा फैसला
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.