11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत को मिली हार, जानें वो 5 वजह

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया. तो चलिए जानते हैं वह 5 कारण जिसके वजह से भारत को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाया था. जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में केवल 208 रन पर ही ऑल आउट हो गई. मैच में एक अनजान लेग स्पिनर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. तो चलिए जानते हैं वह 5 कारण जिसके वजह से भारत को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

IND vs SL: अभ्यास में कमी

भारतीय टीम के खेल को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि टीम श्रीलंका दौरे के दौरान कम अभ्यास कर रही है. वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी आईपीएल के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है. विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से मैदान से दूर हैं. रोहित शर्मा जरूर लय में हैं लेकिन टीम प्रमुख बल्लेबाज में मैच प्रैक्टिस की कमी साफ दिख रही है.

IND vs SL: बचाव करना पड़ रहा महंगा

मैच में भारतीय खिलाड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वह उनकी गेंद पर रन बनाने की जगह बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि गेंद को पूरी तरह घूमने का मौका मिल रहा है. वहीं गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी में बदलाव ना करते हुए एक ही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के पांच बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू से आउट हुए हैं.

IND vs SL: निचले क्रम के बल्लेबाजों को आंक रहे हैं कम

श्रीलंका के 35वें ओवर में 136 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। यहां से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 240 तक पहुंचा दिया. आखिरी 15 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन देने के बाद भी सिर्फ तीन ही विकेट लिए. पिछले मैच में भी 142 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका का स्कोर 230 तक पहुंच गया था.

IND vs SL: पार्ट टाइमर के सामने भी खराब प्रदर्शन

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका के नाम 61 वनडे में 11 विकेट हैं. इसमें 6 विकेट उन्होंने इसी सीरीज में लिए हैं. 11 में से 10 विकेट उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके ही लिए हैं. भारत के धुरंधर बल्लेबाजों के पास पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर की गेंदों का जवाब नहीं है.

IND vs SL: कम स्पिनर खेलाना पद रहा महंगा

श्रीलंका की पिच मुख्य तौर पर स्पिन गेंदबाजों का साथ देती है. जिसे देखते हुए श्रीलंका अपनी टीम में 5 स्पिन गेंदबाजों को खेला रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजों को खेलने में कटौती कर रहा है. स्पिन गेंदबाजों की जगह टीम में रियान पराग को जगह दी जा रही है. पहले वनडे में भी जब एक रन चाहिए थे तो वह मैच फिनिश नहीं कर पाए. दूसरे मैच में तो उनका खाता भी नहीं खुला. रियान ने टी20 सीरीज में असरदार बॉलिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें