15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: एयरपोर्ट पर अभिषेक नायर से गले लगकर झूम उठे हार्दिक पांड्या, वीडियो वायरल

IND vs SL: भारत की टी20 टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका के लिए रवाना हो चुकी है. एयरपोर्ट पर टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट पर सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ गले मिलते हुए कैमरे में कैद हुए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

IND vs SL: टीम इंडिया की टी20 टीम सफेद गेंद सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना हो चुकी है. 27 जुलाई से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम प्रबंधन ने हार्दिक पांड्या के आगे सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी और उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया. हार्दिक टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुए हैं. शुभमन गिल को दोनों प्रारूप में टीम का उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. पांड्या और सूर्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम की रवानगी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पांड्या सहायक कोच अभिषेक नायर से गले मिल रहे हैं.

हार्दिक का वीडियो वायरल

सोमवार को भारत की टी20 टीम श्रीलंका के लिए रवाना हुई और एयरपोर्ट पर एक भावुक दृश्य देखने को मिला. एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को गले लगाते हुए खुशी से झूम रहे थे. हार्दिक क्रिकेट के अलावा अपनी निजी जिंदगी में भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों ही अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा की है. दोनों के तलाक की अटकलें काफी समय से लग रही थी, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई.

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को दिया टीम की कमान

इस वजह से खिलाड़ी दांतों से काटते हैं स्वर्ण पदक को, जानें कारण

हार्दिक इस वजह से नहीं बन पाए कप्तान

हार्दिक को कप्तान नहीं बनाए जाने के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्या को इसलिए चुना गया क्योंकि चयन समिति हार्दिक की फिटनेस को लेकर चिंतित थी. अगरकर ने कहा, ‘वह अभी भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. फिटनेस जाहिर तौर पर उनके लिए एक चुनौती रही है. फिर कोच या चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल हो जाता है. फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती है और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो अधिकतर समय उपलब्ध रहे. हमारा मानना ​​है कि सूर्या में कप्तान बनने के लिए आवश्यक गुण हैं.’

गौतम गंभीर के लिए यह महत्वपूर्ण सीरीज

अगरकर ने कहा कि हमें यह भी लगता है कि हम हार्दिक का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं. हमने देखा है कि वह विश्व कप में बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है. हम हर खिलाड़ी से बात करते हैं, चाहे उनकी भूमिका बदल गई हो या नहीं. हमने उससे भी बात की है. चीफ कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनका पहला असाइनमेंट है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ नायर और रेयान टेन डोशेट का साथ मिला है. गंभीर ने कहा कि मैंने आईपीएल में केकेआर के साथ पिछले दो महीनों में अभिषेक और रयान के साथ मिलकर काम किया है. दोनों पूर्णतया पेशेवर हैं और उम्मीद है कि वे भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में सफल रहेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम

टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

देखें ये वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें