22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं नये कप्तान, आज श्रीलंका सीरीज के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान

IND vs SL Team India Squad: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति मंगलवार को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी. वहीं हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान चुना जा सकता है. बता दें कि भारत ने आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को कप्तानी में खेला था.

IND vs SL Team India Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान करेगी. बीसीसीआई की नई चयनकर्ता समिति गठित नहीं होने के कारण इस सीरीज के लिए बर्खास्त चेतन शर्मा की पुरानी समिति ही टीम चनय करेगी. वहीं टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान चुने जा सकते है और इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी का मौका मिल सकता है.

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी

BCCI के सुत्रों की मानें तो ‘भारत के नए टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के उत्थान का समय आ गया है और मौजूदा टीम में रोहित शर्मा और कई अन्य लोगों के 2024 तक बने रहने की संभावना नहीं है.’ बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी टी20 सीरीज हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में ही खेली थी. वहीं इस टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी और श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है. वहीं ऐसी संभावना है कि ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. जबकि राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

रोहित शर्मा और केएल राहुल हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुलश्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पायेंगे. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी अंगूठे की चोट से रोहित अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाये हैं. सूत्रों ने कहा कि केएल राहुल सीरीज के दौरान शादी करने जा रहे हैं. बता दें कि श्रीलंका 3 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा. हालांकि, रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

Also Read: ODI World Cup के लिए पाकिस्तान टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार लेगी, PCB के नये चीफ नजम सेठी की दो टूक
ऐसी हो सकती है टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

ऐसी हो सकती है वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और उमरान मलिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें