IND vs SL: भारत ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी टी20 मुकाबले में भी हरा दिया है. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. भारत के 137 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में 6 रनों का बचाव करने खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और दो विकेट चटकाए. उन्होंने इस ओवर में पांच रन दिए और मैच टाई हो गया. बाद में सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ. सुपर ओवर में श्रीलंका ने केवल 2 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर के पहली ही गेंद पर चौका लगाकर यह मुकाबला जीत लिया. इस प्रकार भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया.
भारत की खराब बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद 137 का स्कोर पोस्ट किया. सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 37 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. एक समय भारत पावर प्ले में ही अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को गंवाकर संघर्ष कर रहा था. तब गिल ने रियान पराग के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. गिल हालांकि अर्धशतक नहीं जड़ पाए. रियान ने भी 18 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया. बाद में वॉशिंगटन सुंदर ने 18 गेंद पर 25 रन बनाए. उन्होंने भारत के स्कोर को 137 तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया.
पेरिस में चला ‘मनु’ का मैजिक, देश को दिलाया एक और पदक
IND vs PAK: 18 साल बाद फिर भारत और पाकिस्तान खेल सकते हैं टेस्ट मैच
शानदार शुरुआत के बावजूद हारा श्रीलंका
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी शानदार रही. पावर प्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए. श्रीलंका को पहला झटका 58 के स्कोर पर नौवें ओवर में लगा. उसके बाद दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा, जब टीम का स्कोर 110 रन था. टीम को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी, जबकि 8 विकेट हाथ में थे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और श्रीलंका को 137 के स्कोर पर ही रोक दिया. सुंदर, बिश्नोई, रिंकू और सूर्या ने दो-दो विकेट चटकाए. खलील अहमद और मोहम्मद सिराज को एक भी सफलता नहीं मिली.
सूर्या ने सुपर ओवर में चौका लगाकर जीता मैच
सुपर ओवर में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी करने कुसल मेंडिस और कुसल परेरा क्रीज पर आए. दोनों बल्लेबाजों को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट कर दिया. श्रीलंका सुपर ओवर में केवल दो रन बना पाया. भारत की ओर से शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव 3 रन का लक्ष्य हासिल करने क्रीज पर उतरे और सूर्या ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मैच जीत लिया. इस प्रकार टी20 सीरीज का भारत ने शानदार अंत किया. भारत ने हारी हुई बाजी जीत ली. श्रीलंकाई टीम में अनुभव की पूरी कमी देखने को मिली. गौतम गंभीर की कोचिंग में युवा टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया.
सूर्या ने डाला आखिरी ओवर, किया कमाल
पहली गेंद : सूर्यकुमार यादव खुद आखिरी ओवर डालने आए. उन्होने 6 रन का बचाव करना था और उन्होंने किया भी. पहली गेंद पर उन्होंने कामिंदु मेंडिस को डाला और उसपर कोई रन नहीं बना.
दूसरी गेंद : दूसरी गेंद पर उन्होंने मेंडिस को रिंकू सिंह के हाथों कैच करा दिया. यह सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में पहला विकेट था. अब श्रीलंका को 4 गेंद पर जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. महीश तीक्षणा क्रीज पर आए.
तीसरी गेंद : तीसरी गेंद पर तीक्षणा भी आउट हो गए. गेंद उनके ग्लब्स को छुते हुए निकली और विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्ताने में समा गई.
चौथी गेंद : सूर्या ने नये बल्लेबाज असीथा फर्नांडो को गेंद फेंकी. 1 रन बने.
पांचवीं गेंद : विक्रमसिंघे क्रीज पर थे. इस गेंद पर दो रन बने. अब श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी.
आखिरी गेंद : सूर्या ने विक्रमसिघे को गेंद डाली. इस गेंद पर दो रन बने और मैच टाई हो गया. फिर सुपर ओवर में भारत ने 3 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Sports Trending Video